Saturday, September 21, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की दी गई जानकारी

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की दी गई जानकारी

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

मुख्यमंत्री मईया सम्मान योजना की दी गई जानकारी

21 से 50 वर्ष तक की उम्र वाली महिलाएं उठा सकते हैं योजना का लाभ

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: झारखंड के मुख्यमंत्री की महत्वाकांक्षी योजना “मईया सम्मान योजना” की जागरूकता को लेकर बीडीओ की अध्यक्षता में शुक्रवार को प्रखंड सभागार में एक बैठक बुलाई गई। बैठक में इस योजना की विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ हारून रशीद ने योजना की जानकारी देते हुए कहा कि “मईया सम्मान योजना” अंतर्गत वैसी महिलाएं जिनकी उम्र 21 वर्ष से 50 वर्ष के बीच है उन्हें झारखंड सरकार द्वारा ₹1000 प्रति माह दिया जाएगा। योजना का लाभ उठाने के लिए लाभुक के पास राशन कार्ड,आधार कार्ड,पैन कार्ड, वोटर कार्ड, बैंक पासबुक, एक फोटो एवं राशन कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर होना अनिवार्य है। आंगनबाड़ी सेविका के द्वारा इस योजना का फॉर्म सभी को मिलेगा। 3 अगस्त से लेकर 10 अगस्त तक आंगनबाड़ी सेविका द्वारा यह फॉर्म जमा लिया जाएगा।फॉर्म भरने के बाद आवश्यक दस्तावेजों के साथ एक सेविका प्रतिदिन 50 फॉर्म वीएलई के पास जमा करेंगे जिसमे लाभुको को मोबाइल के साथ आना अनिवार्य होगा चूकि सभी कार्य बायोमेट्रिक होगी। वैसी महिलाएं जिनके परिवार के सदस्य राज्य या केंद्र सरकार से किसी तरह का सरकारी भत्ता प्राप्त कर रहे हो वे योग्य नहीं होंगे। राशन कार्ड में उस महिला का नाम अवश्य होना चाहिए अन्यथा वे पात्र नहीं होंगे। हालांकि लाभुक 10 अगस्त के बाद भी इस योजना का लाभ उठा सकेंगे। सभी पंचायत के मुखिया को निर्देश दिया गया है कि अपने-अपने क्षेत्र के पंचायत भवनों में फॉर्म भरने के दौरान महिलाओं की काफी भीड़ होगी इसे देखते हुए बिजली कट जाने की स्थिति में जनरेटर की सुविधा और पीने वाले पानी एवं शौचालय की सुविधा अवश्य कराएंगे। फॉर्म भरने के बाद पंचायत सचिव द्वारा इसकी जांच होगी जो योग्य होंगे उन्हें इसका लाभ मिलेगा। इस योजना में सीएससी, वी एल ई, आंगनबाड़ी सेविका, सहिया इत्यादि को शामिल किया गया। लाभुको को विशेष ध्यान रखना होगा कि दिसंबर 2023 के बाद राशन एवम् आधार के साथ मोबाइल लिंक होना अनिवार्य है। कार्यक्रम में 20 सूत्री अध्यक्ष शशि मोहन सिंह, प्रखंड प्रमुख कुमारी श्वेता,कोडरमा सांसद प्रतिनिधि मिट्ठू रविदास, 20 सूत्री उपाध्यक्ष कैलाशपति देव,आंगनबाड़ी सेविका, सहिया,सीएससी संचालक इत्यादि कई लोग मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments