कैंसर पीड़ित युवक ने लगायी मदद कि गुहार,आर्थिक स्तिथि है अत्यंत दयनीय
दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट: प्रखंड क्षेत्र के दारू बक्शी दी निवासी कैंसर पीड़ित सरोज ठाकुर पिता नंदू ठाकुर ने इलाज के लिए लोगों से मदद देने की अपील की है।सरोज को छह माह पहले ही कैंसर होने कि जानकारी मिली थी ,उसके बाये बाँह के नीचे एक घाव हो गया था जो कि जानकारी और अच्छी इलाज के अभाव मे धीरे धीरे कैंसर का रूप ले लिया। पीड़ित युवक कि आर्थिक स्तिथि अत्यंत दयनीय है वह भुरकुंडा के पास एक सैलून की दुकान चलाता था। सरोज कि तीन बेटी और एक बेटा है जिसका भरण पोषण करने मे भी काफी समस्याएं आ रही।वह घर का एकमात्र कमाऊ सदस्य है उसके बीमार होने से उसके परिवार मे दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। पीड़ित के बच्चों के पालन पोषण के लिए आसपास के लोग चावल, राशन व कुछ नगदी कि मदद कर रहे है पर उसके इलाज मे खर्च बहुत आ रहा है। पीड़ित युवक व उसके परिजनों ने अखबार व सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से आर्थिक मदद कि गुहार लगा रहे है।