इचाक संवाददाता इचाक: झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रखंड संयोजक मंडली ईचाक मे बैठक की गई इस बैठक की अध्यक्षता प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम ने किया मुख्य रूप से जेएमएम सम्मान योजना का प्रचार प्रसार एवं सभी योग अभ्यर्थी का फॉर्म भरने में झारखंड मुक्ति मोर्चा के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे , कार्यकर्ता घर-घर जाकर प्रचार प्रसार करेंगे मनोहर राम ने कहा झारखंड मुख्यमंत्री मंईया समान योजना के तहत 21से 50 वर्ष सभी महिलाओं को ₹1000 खाता में जाएगा और 3 अगस्त से लेकर के 10 अगस्त तक सभी पंचायत भवन में कैंप लगाया जाएगा और सभी आंगनबाड़ी सेविका के पास फार्म उपलब्ध किया गया है जो की फॉर्म निशुल्क है कहीं भी पैसा नहीं देना है अगर कोई पैसा मांग करेगा झारखंड मुक्ति मोर्चा कार्यकर्ता के पास आप लोग कंप्लेंन करें आपकी कंप्लेंन को हम लोग तुरंत करवाया करूंगा साथ ही साथ झारखंड सरकार के अनेक महत्व कांछी योजना चलाया जा रहा है सर्जन पेंशन योजना, अबूव आवास ,200 युनीट बिजली माफ, ₹200000 लाख तक लोन माफ, सावित्रीबाई फुले योजना ,साइकिल वितरण योजना ,अनेक प्रकार योजना चलाया जा रहा है झारखंड सरकार के द्वारा इसलिए सभी से आग्रह करता हूं कि अधिक से अधिक फायदा ले इस बैठा का मुख्य रूप से प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष मनोहर राम प्रखंड 20 सूत्री सदस्य रामप्रवेश सिंह दिगम्बर कुमार मेहता बाबुन हसदा झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता दिनेश कुमार मेहता प्रमुख प्रतिनिधि सिकंदर कुमार दास रामदिप मेहता उमेश मेहता सुरेश टुडू सुनील बास्के एम दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित है