खबर का असर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा में एक शिक्षक की प्रतिनियोजन
ग्रामीणों में हर्ष शिक्षा विभाग के प्रति जताया आभार
सुजेक सिन्हा
हंटरगंज/चतरा : प्रखण्ड क्षेत्र के उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा में शिक्षक अजु कुमार का प्रतिनोजन से यहां के शिक्षक एवं ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। ज्ञात हो कि उत्क्रमित मध्य विद्यालय एकतारा में एक शिक्षक के भरोसे 211 बच्चे की पढ़ाई चल रही थी, जिससे प्रधानाध्यापक विनोद कुमार सिंह को काफ़ी कठनाई का सामना करना पड़ रहा था। विभिन्न अख़बारों ने शिक्षक, ग्रामीणों, और छात्रों की इस समस्या को गंभीरता से उठाया। जिस पर चतरा डीसी और संबंधित शिक्षा विभाग ने इसे संज्ञान में लेकर महज 15 दिनों के अंदर एक शिक्षक का प्रतिनियोजन किया। जिसको लेकर ग्रामीण, बच्चे, अभिभावक ने शिक्षक अजु कुमार का स्वागत करते हुवे प्रखण्ड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी कानन पात्रा एवं जिला शिक्षा पदाधिकारी तथा उपायुक्त के प्रति आभार जताया है। मौके पर उपमुखिया प्रतिनिधि नरेश महतो, पूर्व पंसस सतेंद्र दास, डब्लू सिंह, अमित कुमार, बिपीन कुमार, मानिकचंद दास, कपिल कुमार, संयोजिका सुमन देवी, प्रीति देवी आदि सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थें।