Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़द प्रेस क्लब ऑफ देवघर ने किया स्नेह मिलन समारोह का आयोजन,...

द प्रेस क्लब ऑफ देवघर ने किया स्नेह मिलन समारोह का आयोजन, जिले के एसपी और विधायक ने की सराहना, कहा- मील का पत्थर साबित होगा पत्रकारों का “द प्रेस क्लब ऑफ देवघर”

द प्रेस क्लब ऑफ देवघर ने किया स्नेह मिलन समारोह का आयोजन, जिले के एसपी और विधायक ने की सराहना, कहा- मील का पत्थर साबित होगा पत्रकारों का “द प्रेस क्लब ऑफ देवघर”

देवघर संवाददाता संजय यादव
बीते कई वर्षो के इंतज़ार के बाद नवगठित द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के चयनित पदाधिकारियों, कार्यकारिणी सदस्यों, सदस्यों, चुनाव संचालन समिति, से लेकर उन तमाम लोगों के सम्मान में नंदन पहाड़ स्थित शिल्प ग्राम ऑडिटोरियम में स्नेह मिलन समारोह का आयोजन किया गया जिन्होंने क्लब के गठन की प्रक्रिया से लेकर शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव संचालित कराने में महत्वपूर्ण योगदान दिया. कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि पहुंचे देवघर विधायक नारायण दास ने कहा कि, जिस प्रकार अनेक दिक्क़तों और कठिनाइयों को पार कर जिले के पत्रकारों ने लोकतान्त्रिक तरीके से प्रेस क्लब ऑफ देवघर के गठन की प्रक्रिया पूरी की है वह निश्चित ही काबिले तारीफ है और आने वाले समय में राज्य में रांची प्रेस क्लब के बाद अगर कोई सबसे बेहतर प्रेस क्लब होगा तो वह द प्रेस क्लब ऑफ देवघर होगा. इतना ही नहीं, कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे जिले के एसपी अजीत पीटर डूंगड़ूँग ने भी प्रेस क्लब के चुनाव से लेकर गठन तक की प्रक्रिया की तारीफ करते हुए कहा कि, यह देवघर जैसे महत्वपूर्ण जिले के लिए बेहद गौरव की बात है. एसपी देवघर ने पत्रकारों से समाज हित में आगे आने और सामाजिक, राजनीतिक संगठन के अलावा प्रसाशन और पुलिस से तालमेल बिठाकर सकारात्मक दिशा में आगे बढ़कर काम करने की अपील की. कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे द प्रेस क्लब के अध्यक्ष डॉ अमरनाथ पाठक ने कहा कि, पत्रकारों ने क्लब के गठन को लेकर जिस तरह की एकता दिखाई है वह आने वाले समय में संगठन को और बल देगा और द प्रेस क्लब ऑफ देवघर भविष्य में अपने सामाजिक जिम्मेदारी का पूरी ईमानदारी से निर्वाहन करेगा. इस दौरान द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के अध्य्क्ष डॉ अमरनाथ पाठक ने विधायक नारायण दास और जिले के एसपी को पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर उन्हें सम्मानित किया. इसके अलावा कार्यक्रम में आमंत्रित अतिथियों में मधुपुर विधानसभा से बीजेपी प्रत्याशी रहे समाजसेवी गंगा नारायण सिँह, कांग्रेस नगर अध्यक्ष रवि केसरी, जे एम एम नेता सह समाजसेवी सूरज झा, सेंट माइकल एंग्लो विद्यालय के प्राचार्य सह राजनामा दुनियां के सम्पादक जे सी राज को द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव राजेश किशोर ने पुष्प गुच्छ और शॉल भेंट कर सम्मानित किया. कार्यक्रम के दौरान चुनाव संचालन में अहम योगदान देने वाले अवकाश प्राप्त प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री चंद्रशेखर पाण्डे, अवकाश प्राप्त भारतीय प्रशासनिक सेवा के पदाधिकारी श्री अशोक कुमार सिंह, सहायक सरकारी अधिवक्ता श्री अशोक राय, अशोक कुमार बरनवाल, देवघर पुलिस, मनीष पाठक, रमाकांत मालवीय, बैधनाथ यादव, राज कुमार शर्मा, शंकर बाजपेयी, मोनोजीत दास, मनोज कुमार, दप्रेस क्लब ऑफ देवघर के बायलॉज कमेटी सदस्य जेम्स कुमार नवाब, चंद्र विजय चंदन, कंचन सौरव मिश्रा, शैलेन्द्र मिश्रा, परमजीत कुमार, शिवम मिश्रा और राकेश पुरोहितवार, फाल्गुनी मरीक कुशवाहा, राज कुमार शर्मा द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के गठन की परिकल्पना और उसे साकार करने में अहम भूमिका का निर्वाहन करने वाले अनंत कुमार झा और संजीत मंडल को सम्मानित किया गया. करीब चार घंटे तक चले इस कार्यक्रम में द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के कार्यकारिणी सदस्य मधुपुर के पत्रकार मिन्हाज अंसारी और उनके म्यूजिकल ग्रुप ने एक से बढ़कर एक गीत प्रस्तुत कर दर्शक दीर्घा में बैठे तमाम पत्रकार और अतिथियों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इतना ही नहीं कार्यक्रम में देवघर के प्रसिद्ध गजल सिंगर अमरेश राज ने अपनी मधुर आवाज़ से गए झुकी -झुकी सी नज़र गाकर मंत्रमुग्ध कर दिया. इतना ही नहीं कार्यक्रम के दौरान प्रभात ख़बर के प्रमुख संवाददाता संजीत मंडल और सीनियर जर्नालिस्ट मनीष पाठक ने भी अपनी सुरीली आवाज़ का जादू बिखेरा. कार्यक्रम का संचालन देवघर के वरिष्ठ शिक्षाविद रामसेवक गुंजन ने किया. कार्यक्रम को सफल बनाने में द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के अध्यक्ष अमरनाथ पाठक, उपाध्यक्ष अनल कुमार मिश्रा और रंजीत कुमार, सचिव राजेश किशोर, संयुक्त सचिव शिवम कुमार मिश्रा और अनूप कुमार राय, कोषाध्यक्ष अरुण केसरी, सह कोषाध्यक्ष पप्पु भारतीय के अलावा कार्यकारिणी सदस्य, परमजीत कुमार, जीतन कुमार, अनीता चौधरी, मिन्हाजुद्दीन अंसारी, इम्तियाज, युगल यादव, आर्यन कुमार राजा, ललित भारती ऊर्फ सोनू, उपेंद्र बरनवाल, संजय कुमार यादव और गौरव जायसवाल ने अहम भूमिका निभाई। कार्यक्रम के दौरान स्वागत भाषण जिले के तेज तर्रार युवा पत्रकार शिवम मिश्रा ने जबकि, सचिव राजेश किशोर ने धन्यवाद ज्ञापित किया. जबकि, कार्यक्रम के सफल संचालन में द प्रेस क्लब ऑफ देवघर के मीडिया प्रभारी सह प्रवक्ता उत्तम आनंद वत्स की भूमिका अहम रही।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments