Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़ग्राम पंचायत बरका खुर्द के ग्राम सायल कला में बज्रपात से चार...

ग्राम पंचायत बरका खुर्द के ग्राम सायल कला में बज्रपात से चार महिला घायल एवं एक दर्जन बकरा बकरी मारे

ग्राम पंचायत बरका खुर्द के ग्राम सायल कला में बज्रपात से चार महिला घायल एवं एक दर्जन बकरा बकरी मारे

फोटो -2
इचाक संवाददाता

इचाक प्रखंड अंतर्गत ग्राम पंचायत बरका खुर्द के सायल कला गांव में आज वज्रपात होने से बरका खुर्द की चार महिलाएं चपेट में आ गई जिसके कारण चारों महिलाएं घायल हो गई जिसमें से दो का इलाज सदर अस्पताल हजारीबाग में चल रहा है जिसमें इंदु देवी पति महेंद्र प्रसाद मेहता एवं एक और लड़की शामिल है वही उर्मिला देवी रेखा देवी पति प्रकाश मेहता मुनिया देवी पति राजेंद्र प्रसाद मेहता उर्मिला देवी पति महेश प्रसाद मेहता का इलाज स्थानीय स्तर पर हो रहा है इसके अलावे दो बकरी शीला देवी दो बकरी उर्मिला देवी दो बकरी गुड़िया देवी समेत 6 और बकरा बकरी वज्रपात की चपेट में आने से मौत हो गई। वज्रपात से घायल एवं मरे हुए बकरा एवं बकरियां कि मुआवजे की मांग भाजपा के युवा नेता सह मुखिया प्रतिनिधि ओमप्रकाश मेहता ने की।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments