एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने ऑफिस में प्रेसवार्ता की दी जानकारी, दो लोहा चोरों को दौड़ाकर पकडा मैथन पुलिस
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा एसडीपीओ रजत माणिक बाखला के नेतृत्व में पुलिस ने ईसीएल की बरमुड़ी कोलियरी से आगे श्मशानघाट के समीप से दो लोहा चोरों को दौड़ाकर पकड़ लिया. बाकी चोर अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहे. वाकया सोमवार रात का है. पुलिस ने मौके से दो टेम्पो, गैस कटर, लोहे का का चदरा बरामद किया है. यह जानकारी एसडीपीओ रजत माणिक बाखला ने मैथन स्थित अपने ऑफिस में प्रेसवार्ता में दी. बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर जब पुलिस की टीम श्मशान घाट के पास पहुंची, तो देखा कि 8-9 की संख्या में युवक कोलियरी में पड़े लोहे के चदरा को गैस कटर से काट रहे हैं. पुलिस को देखकर चोर भागने लगे. पुलिस जवानों ने दौड़ाकर दो चोरों को पकड़ लिया, जबकि बाकी साथी भाग निकले. पुलिस ने वहां से एक डाला बॉडी टेम्पो व उस पर लोड चार पीस लोहे का चदरा, गैस सिलेंडर लोड एक यात्री टेम्पो, गैस कटर, पाइप सहित लोहा काटने में उपयोग आने वाले अन्य सामान जब्त किए है हैं. बरामद लोहे के चदरा का वजन करीब दो क्विंटल है. गिरफ्तार युवकों में तालडंगा का मो. शाहिद और निरसा के मदनपुर का मोहम्मद डालिम शामिल हैं. दोनों ने गिरोह के अन्य सदस्यों का नाम भी बताया है. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. छापेमारी टीम में चिरकुंडा थाना प्रभारी सुनील कुमार सिंह, मैथन ओपी प्रभारी आकृष्ट अमन व जवान शमिल थे.