सिंदरी मदर टेरेसा उच्च विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर प्रभात फेरी निकाली गई, प्रत्येक वर्ष की भाँति इस वर्ष का विषय पर्यावरण बचाओ था, विद्यार्थी हाथ में बैनर लेकर जय घोष का नारा लगाते हुए जूनियर सेक्सन से IM Type, K1, मुख्य बाजार, सहरपुरा होते हुए जय हिंद मोड पहुँचे जहाँ सुभाषचंद्र बोष एवं भगवान बिरसा मुण्डा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया फिर जयमाता दी मंदिर की ओर से बच्चों को शरबत पिलाया गया तथा बिस्कुट खिलाया गया, इसमें समाज सेवी अंबूज मण्डल, सुरेश प्रसाद, रंजित सिंह, भाई दास,विद्यालय के प्रधानाध्यापक राधेश्याम प्रसाद , शिक्षक रूपक , रिनु आदि की महत्वपूर्ण भूमिका रही दल का संचालन हरेन्द्र द्वारा किया गया जबकि सुप्रिया सरखेल ने भारत माता का रोल अदा किया। विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा नुक्कडू नाटक प्रस्तुत किया गया, इस प्रभात फेरी का मुख्य उद्देश्य लोगों को पर्यावरण के प्रति जागरूक करना था।