जामताड़ा/चंदन सिंह
आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार मेंझीया पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया
आपकी योजना- आपकी सरकार आपके द्वार जामताड़ा जिला के प्रखंड मेंझीया और पंजनिया पंचायत भवन में शिविर आयोजित किया गया।आयोजित शिविर में लोगों के कई समस्याओं का ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया। दोनों पंचायत के मुखिया ने लगातार अपने पंचायत के विभिन्न गांव से आए हुए लाभुकों को विस्तार पूर्वक से जानकारी दिया और खुद बैठकर फॉर्म भी भारा अबुआ आवास और मैया सम्मान पेंशन के बारे में भी विस्तार से जानकारी दिया। सभी लोगों को कार्यक्रम के दौरान जामताड़ा प्रखंड के अंचला अधिकारी अवेश्वर मुर्मू उपस्थिति थे। लोगों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी देने के साथ लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का भी वितरण किया गया। वहीं जनप्रतिनिधि रविंद्र नाथ दुबे एवं सगीर खान के द्वारा सभी स्टॉल का भ्रमण कर आवश्यक जानकारी ली गई।
वहीं आयोजित शिविरों में कार्यक्रम के दौरान वरीय पदाधिकारी,संबंधित अंचलाधिकारी एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा कैंप में मौजूद कई योग्य लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। परिसंपत्ति वितरण के दौरान मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना, सर्वजन पेंशन योजना की स्वीकृति, स्कूली छात्राओं के आय प्रमाण पत्र, सहित धोती, साड़ी, कंबल आदि का वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम के दौरान विभिन्न शिविरों में बिरसा सिंचाई कूप योजना, सावित्री बाई फुले योजना, केसीसी, सर्वजन पेंशन योजना, राशन कार्ड, पशुधन योजना, मुख्यमंत्री रोजगार सृजन योजना आदि से संबंधित आवेदन प्राप्त किए गए। वहीं ऑन द स्पॉट समाधान मिलने पर लाभुकों ने प्रसन्नता जाहिर करते हुए सरकार एवं प्रशासन का धन्यवाद व आभार प्रकट किया।