Saturday, April 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़डिवाईन पब्लिक स्कूल देवघर में बच्चों को अग्निशमन विभाग द्वारा दिया गया...

डिवाईन पब्लिक स्कूल देवघर में बच्चों को अग्निशमन विभाग द्वारा दिया गया प्रशिक्षण।

अग्निशमन पदाधिकारी श्री गोपाल यादव की अगवाई में उनकी टीम के द्वारा नंदन पहाड़ रोड स्थित डिवाइन पब्लिक स्कूल देवघर के बच्चों को भविष्य में आग से होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए अग्निशमन प्रशिक्षण दिया गया। जिसके अंतर्गत पदाधिकारी के द्वारा बच्चों को आग क्या है? आग के कितने प्रकार होते हैं?

विभिन्न कारणों से उत्पन्न छोटे-मोटे आग को सावधानी पूर्वक कैसे बुझाया जाना चाहिए? किन विशेष परिस्थितियों में अग्निशमन विभाग को बुलाया जाना चाहिए? इन बातों की जानकारी दी गई। साथ ही उन्होंने बच्चों को अग्निशमन के आपातकालीन संख्या 112 की जानकारी भी दी।

अग्निशमन पदाधिकारी व उनकी टीम ने विद्यालय के मैदान में आग लगाकर तथा उन्हें अलग-अलग तरीके से बुझाकर बच्चों को दिखाया और उन्हें समझाया कि आग लगने पर घबराना नहीं है बल्कि अपनी समझ से उसपर काबू पाने का प्रयास करना है। जरूरत पड़ने पर 112 पर कॉल करना है। बच्चे व शिक्षक इस प्रशिक्षण से काफी लाभान्वित हुए। उल्लेखनीय है कि पूरा विद्यालय परिसर अग्निशमन सुविधाओं से युक्त है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments