धनबाद को मिला वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज झारखंड को 6 वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की स्वागत,धनबाद स्टेशन पर हजारों लोगों ने किया वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत,यात्रियों ने कहा अब ट्रेन मिला है एयरपोर्ट दे प्रधानमंत्री
धनबाद मनोज कुमार सिंह
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज झारखंड को छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की सौगात दी है। आज रांची एयरपोर्ट से ऑनलाइन एक साथ सभी छह वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। वही धनबाद रेलवे स्टेशन पर गया-हावड़ा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन का स्वागत में बड़ी संख्या में स्थानीय लोगों और बच्चें स्टेशन ट्रेन को देखने पहुंचे कहा अब प्रधानमंत्री जी ट्रेन दिए है एयरपोर्ट भी दे ताकि एयरपोट से हवाई जहाज में बैठ सके।
वही इस अवसर पर धनबाद विधायक राज सिंह, पूर्व सांसद पशुपतिनाथ सिंह, झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह,सांसद ढुल्लू महतो की पत्नी सावित्री देवी, रागिनी सिंह और अन्य नेता भी मौजूद थे। स्टेशन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के समर्थन में नारे लगाए गए, जैसे ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जिंदाबाद’, ‘भारत माता की जय’, और ‘वंदे मातरम’। वही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन लेकर पहुंचे ट्रेन ड्राइवर ने कहा कि बहुत ही खुशी हुआ चला कर पहले भी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चला चुके है यहां से दूसरा चालक ट्रेन को लेकर हावड़ा तक जायेगे।
वही ट्रेन में चढ़ी एक छात्रा ने बताया कि यह उनके लिए पहली बार था जब उन्होंने इस तरह की सुविधाओं से लैस ट्रेन में यात्रा की। उन्होंने प्रधानमंत्री से आग्रह किया कि धनबाद को एयरपोर्ट भी मिले ताकि लोग हवाई यात्रा का भी अनुभव कर सकें।
वही धनबाद विधायक राज सिन्हा ने प्रधानमंत्री से अनुरोध किया कि दिल्ली तक वंदे भारत एक्सप्रेस स्लीपर ट्रेन का परिचालन धनबाद से शुरू किया जाए। झरिया विधायक पूर्णिमा नीरज सिंह ने कहा कि धनबाद रेल मंडल देशभर में सबसे ज्यादा राजस्व देता है, फिर भी यहां से कई प्रमुख शहरों के लिए सीधी ट्रेनें उपलब्ध नहीं हैं। उन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद किया और इसे धनबाद के लिए एक बड़ी उपलब्धि बताया।