सुजेक सिन्हा चतरा : जिले के टंडवा में संचालित एनटीपीसी प्लांट में वर्षों से एक ही स्थान पर जमे टंडवा एनटीपीसी प्लांट के अधिकारियों को तबादलता का मांग उठने लगी है। जहां एक ओर राज्य शासन द्वारा थोक में अधिकारियों एवं कर्मचारियों के तबादले किए जा रहे हैं। वहीं टंडवा एनटीपीसी प्लांट में पदस्थ शासकीय कर्मचारी एवं अधिकारी कई वर्षों से अंगद के पैर की तरह कई कार्यालयों में जमे हुए हैं। वर्षों से जमे अधिकारियों प्लांट के विस्थापितों का काम कम और राजनीतिक अधिक करने में समय बिता दे रहे हैं।
उक्त बातें प्रदूषण निजात संघर्ष समिति के अध्यक्ष सह 20 सूत्री सदस्य रविंद्र सिंह ने कहा है। श्री सिंह ने आगे कहा टंडवा एनटीपीसी प्लांट के कई विभाग में पिछले कई सालों से पदस्थ होकर अपनी राजनीतिक पहुंच का परिचय दे रहे हैं। महत्वपूर्ण विभागों में जमे रहने से प्लांट राजनीति का हिस्सा बन गया है। अधिकारी अपनी राजनीतिक पकड़ के चलते वर्षों से पदस्थ होकर जमकर चांदी काट रहे हैं। एनटीपीसी सीएमडी और डायरेक्टर को ऐसे अधिकारियों को सूचीबद्ध कर हटाया जाना चाहिए। प्रदूषण निजात संघर्ष समिति के अध्यक्ष रविंद्र सिंह ने वर्षो से जमे अधिकारियों को एनटीपीसी सीएमडी और डायरेक्टर से तत्काल तबादलता करने का मांग किया है।