थापरनगर स्टेशन पर एक्सप्रेस ट्रेनों की ठहराव व सौंदर्यकरण करने की मांग
निरसा मनोज कुमार सिंह
निरसा : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के धनबाद जिलाध्यक्ष उमेश गोस्वामी ने मंगलवार को रेल मंत्री दिल्ली सरकार को पत्र लिखकर थापरनगर स्टेशन पर धनबाद पटना इंटरसिटी, हटिया दुमक, देवघर दुमका इंटरसिटी ट्रेन की ठहराव व सौंदर्यीकरण करने की मांग की है। पत्र में कहा गया है कि धनबाद के निरसा विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आसनसोल रेल मंडल के अधीन पढ़ने वाले थापरनगर स्टेशन निरसा बाजार से सटा हुआ स्टेशन है। निरसा एक औद्योगिक क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र भी है। इस स्टेशन से प्रतिदिन सैकड़ो लोगों को एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव नहीं होने के कारण काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है।बाजार सटे हुए रहने के कारण यहां के व्यवसाय व कोलियरियों में काम करने वाले श्रमिक, उच्च शिक्षा प्राप्त करने एवं सरकारी बहालियों में भाग लेने के लिए के लिए नवजीवकों को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है। एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव बंगाल के आसनसोल झारखंड के धनबाद जो लगभग दोनों तरफ 35, 35 किलोमीटर की दूरियां तय करनी पड़ती है। सड़क मार्ग से आसनसोल एवं धनबाद ट्रेन पकड़ने के जाने के क्रम में रोड जाम एवं अप्रिय घटना की संभावना हमेशा बनी रहती है। इसको लेकर ग्रामीणों के द्वारा कई बार आसनसोल रेल प्रबंधक महा प्रबंधक रेलवे को पत्राचार किया गया, साथ ही धनबाद जिला राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के बैनर तले धरना प्रदर्शन के माध्यम से कई बार पत्र दिया गया लेकिन आसनसोल रेल मंडल के द्वारा न हीं एक्सप्रेस ट्रेन का ठहराव दिया गया और व ही स्टेशन का सौन्दरीकरण। यहां की जनता को काफी अपेक्षा हुई है अतः श्रीमान से अनुरोध है कि मेरे द्वारा दी गई 7 सूत्री मांगों पर अमलीजामा पहनाया जाय ताकि निरसा विधानसभा की जनता को लाभ मिल सके। ट्रेन कस ठहराव होने से रेलवे को अच्छा खासा राजस्व की प्राप्ति भी होगी।