जामताड़ा/चंदन सिंह
लाभुकों के बीच डीएएचओ ने किया दुधारु गाय का वितरण
मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग से पशुपालक कृषकों को दुधारू और खेती के लिए मवेशियों के वितरण सह कार्यशाला समाहरणालय स्थित एस जी एस वाई प्रशिक्षण भवन में अपर समाहर्ता पूनम कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। कार्यशाला में डीएएचओ डॉ विद्यासागर व अन्य पशु चिकित्सकों ने पशुपालकों को बताया कि किस प्रकार से पशुओं को देखभाल करनी चाहिए। जिसके बाद पदाधिकारियों ने लाभुकों के बीच मवेशियों का वितरण किया। वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी डॉ विद्यासागर ने बताया की आज एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया है, इसके साथ ही दुधारू पशुओं व खेती करने वाले बैल का मेला लगाया गया है। जहाँ किसानों को बताया गया कि किस प्रकार से पशुओं की देखभाल करनी चाहिए। पशुओं में क्या क्या संक्रमण आ सकती है इसके बारे में भी बताया गया है और उसकी उपचार कैसे होती है यह भी जानकारी दी गई। सरकार का प्रयास है कि किसानों की आमदनी दोगुनी हो इसके लिए यह प्रयास है।