जामताड़ा/चंदन सिंह
साइबर पुलिस ने 6अपराधी को किया गिरफ्तार
साइबर अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं मुहिम में जामताड़ा साइबर थाना पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने करमाटांड़ एवं जामताड़ा थाना क्षेत्र मैं अलग-अलग जगह छापेमारी कर 6 साइबर अपराधियों को साइबर अपराध की घटना को अंजाम देते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। साथ ही गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10500 रुपए नगद, दर्जनाधिक मोबाइल, सिम कार्ड, एटीएम कार्ड इत्यादि बरामद किया है। मामले का खुलासा इंस्पेक्टर जयंत तिर्की ने शुक्रवार को साइबर थाना में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर किया। इंस्पेक्टर तिर्की ने बताया कि एसपी डॉ एहतेशाम वकारीब को मिली गुप्त सूचना के आधार पर टीम गठित कर साइबर थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अब्दुल रहमान, इंस्पेक्टर जयंत तिर्की,एसआई मनीष कुमार, प्रशांत कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मियों ने छापेमारी की। जिसमें करमाटांड़ थाना क्षेत्र के मणिकपुरा, सिकरपोसनी एवं मट्टांड़ तथा जामताड़ा थाना क्षेत्र के पांडेयडीह से 6 शातिर अपराधी अमित दास, प्रीतम दास, टिंकू मंडल, निरंजन मंडल, विन्दुर मंडल और विरेन्द्र मंडल को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार अपराधियों के विरुद्ध कांड संख्या 60/24 दर्ज की गई है।
बताया कि गिरफ्तार अपराधियों के पास से 10500 नगद ,19 मोबाइल, 36 सिम कार्ड, 3 एटीएम कार्ड, 5 पासबुक, 2 आधार कार्ड, एक पैन कार्ड बरामद किया गया है। यह सभी साइबर अपराधी बैंक के अधिकारी बनकर लोगों को केवाईसी अपडेट करने के नाम पर झांसा देकर एटीएम कार्ड का नंबर सीवीवी नंबर तथा ओटीपी हासिल करते थे और साइबर ठगी की घटना को अंजाम देकर ई वॉलेट में राशि को ट्रांसफर करते थे। सभी अपराधियों का मेडिकल जांच करवा कर कोर्ट में पेश किया गया। जहां से न्यायिक अभिरक्षा में मंडल कारा जामताड़ा भेज दिया गया है।