Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़छपरा: अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से...

छपरा: अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

छपरा: अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

छपरा: सनोखर थाना क्षेत्र के धुंवे गांव के दक्षिणी छोर पर सोमवार की शाम अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से धुंवे गांव के राहुल कुमार (18) पिता भूपाल यादव की मौके पर ही मौत हो गयी. उनके साथ मौजूद शंकर यादव (45) पिता मल्थू यादव और उपेन्द्र यादव (53) पिता स्वर्गीय नारायण यादव गंभीर रूप से घायल हो गये. ग्रामीणों ने बताया कि तीनों एक ही परिवार के थे और तीनों धुनावे गांव के दक्षिणी बाहरी इलाके में ट्रैक्टर से अरहर बो रहे थे. राहुल की मौत के बाद गांव में मातम छा गया। परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे।

मृतक राहुल इंटरमीडिएट का छात्र है। घायल उपेन्द्र यादव की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे बेहतर इलाज के लिए कहलगांव भेज दिया गया है. शंकर यादव का इलाज एक निजी क्लिनिक में चल रहा है. सूचना मिलने पर पंचायत राजस्व अधिकारी मुकेश कुमार ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और सरकार से मदद का आश्वासन दिया. सूचना मिलते ही सनोखर थाना प्रभारी रणतेज भारती अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की जांच की. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी चल रही है.

छपरा: अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

चपरहाट में गोलीबारी से दुकानदार व आम लोग दहशत में हैं: नवगछिया रंगरा थाना क्षेत्र के चपरहाट में सोमवार को सरेआम गोलीबारी से दुकानदार और आम लोग दहशत में हैं. सधुआना के उमेश यादव के पुत्र सुमित कुमार यादव को गोली मार दी गयी. सुमित यादव को गोली नहीं लगी है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच की। चपरहाट बाजार के अलावा यूको बैंक चौक के पास दो गोलियां चलीं. दिन में गोलीबारी से चपरहाट बाजार के दुकानदार दहशत में हैं.

चपरहाट बाजार के समीप इंटर स्तरीय उच्च विद्यालय में शिक्षकों को स्कूल पहुंचने पर जान से मारने की धमकी मिली. सधुआ गांव के छात्र को स्कूल टीचर ने डांट दिया. जिसके चलते आरोपी धमकी देने आ गए। जब मैंने रंगरा थाना प्रभारी से मोबाइल पर संपर्क कर उनका पक्ष जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस बारे में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया.Assam Floods: ‘उफनती नदियां, डूबते घर, रोते-बिलखते लोग’, असम-अरुणाचल में बाढ़ से मचा हाहाकार, रेड अलर्ट जारी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments