Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को...

13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर DJ ने की हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना

13 जुलाई को आयोजित होने वाली राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर DJ ने की हरी झंडी दिखाकर प्रचार रथ रवाना

लखीसराय: राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा )नई दिल्ली एवं बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (बालसा )पटना के निर्देशानुसार आगामी 13 जुलाई को आयोजित होने वाली वर्ष के दूसरे राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता एवं व्यापक प्रचार प्रचार के लिए व्यवहार न्यायालय परिसर से प्रचार रथ को रवाना किया गया ।

जिसे जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला एवं सत्र न्यायाधीश अजय कुमार शर्मा एवं जिला विधिक संघ के अध्यक्ष शंभू शरण सिंह ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl मौके पर श्री शर्मा ने कहा कि लोक अदालत की सफलता के लिए इसका व्यापक रूप से प्रचार प्रसार अति आवश्यक है। तभी जनता में जागरूकता उत्पन्न होगी एवं अधिक से अधिक संख्या में बाद का निपटारा किया जा सकेगा l

उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक अदालत में सुलहनीय आपराधिक मामलों, दीवानी मामलों ,दुर्घटना बीमा दावा, पारिवारिक विवाद, श्रम विभाग, वन विभाग, माप तौल विभाग ,बिजली विभाग, पराक्रम य विले ख/ चेक बाउंस का विवाद, बैंक ऋण का मामला इत्यादि से संबंधित मामलों का आपस में सुलह समझौते के आधार पर निपटारा किया जाता है । जिसमें दोनों पक्ष में से किसी की भी हार जीत नहीं होती है एवं इसके द्वारा दिए गए फैसले की अपील नहीं होती है ।

लोगों को इसका फायदा उठाना चाहिए तभी लोक अदालत सफल हो सकेगा ल मौके पर प्रधान न्यायाधीश रणवीर सिंह, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश द्वितीय नरेंद्र कुमार यादव, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय राजीव कुमार मिश्रा ,अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश पंचम संदीप कुमार ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार सचिव सह अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी राजू कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी आकांक्षा कुमारी, सुमित कुमार मनीष कुमार ,जिला विधिक सेवा प्राधिकार के रिटेनर अधिवक्ता सितेश सुधांशु , पीएलबी सह उद्घोषक पंकज भारती, पीएलबी बबलू प्रसाद ,सुधांशु कुमार सहित् कई व्यक्ति एवं अधिवक्ता गण उपस्थित थेlछपरा: अचानक बारिश के साथ वज्रपात की चपेट में आने से एक की मौत

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments