Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़छपरा: पुलिस की निगरानी में अवैध कारोबारी शराब बेच रहे

छपरा: पुलिस की निगरानी में अवैध कारोबारी शराब बेच रहे

छपरा: पुलिस की निगरानी में अवैध कारोबारी शराब बेच रहे

छपरा: बिहार में शराबबंदी कानून लागू होने के बावजूद पुलिस की निगरानी में अवैध कारोबारी शराब बेच रहे हैं. इनके हौंसले इतने बुलंद हैं कि इनके अवैध कारोबार के रास्ते में जो भी आता है, उसे खत्म करने से ये नहीं हिचकिचाते। इसी क्रम में गोपालगंज के मांझा थाना क्षेत्र में शराब कारोबारियों ने पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया है.

आपको बता दें कि पुलिस को मांझा थाना क्षेत्र में किसी के बच्चा बाबू मेले में शराब बेचे जाने की सूचना मिली थी. जिसके बाद पुलिस टीम छापेमारी के लिए शराब अड्डे पर पहुंची. देखते ही देखते अवैध कारोबारियों ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया. इस दौरान पुलिस टीम में शामिल दो चौकीदार लाठी-डंडे से गंभीर रूप से घायल हो गये.

घायल चौकीदार का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है: घायल चौकीदारों की पहचान रामबाबू यादव और बैजू साह के रूप में की गयी है. दोनों को तत्काल सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां इमरजेंसी वार्ड में दोनों का इलाज चल रहा है.

पुलिस अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। थानाध्यक्ष संग्राम सिंह का कहना है कि त्वरित कार्रवाई कर दोनों शराब तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि जैसे ही पुलिस छापेमारी करने गयी, तस्करों ने हमला कर दिया. शराब के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है.बिहार: घर में सो रही महिला की जेठ ने गला रेतकर की हत्या

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments