बिहार: घर में सो रही महिला की जेठ ने गला रेतकर की हत्या
बिहार : बिहार के पश्चिम चंपारण जिले से रिश्तों को तार-तार करने वाली एक घटना सामने आई है। यहां घर में सो रही एक महिला की उसके जेठ ने धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं, इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है। मृतक महिला की पहचान मझरिया शेख पंचायत के वार्ड नंबर 5 निवासी रामराज मुखिया की पत्नी आशा देवी के रूप में हुई है।
बताया जा रहा है कि मंगलवार की रात्रि आशा देवी अपने दोनों बच्चों के साथ अकेले अपने घर मे सोई हुई थी, तभी उसके भसुर ने अकेले का फायदा उठाकर उसकी हत्या कर दी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।प्रधानमंत्री विश्वकर्मा योजना का लाभ पहुंचाने के लिए मेगा कैंप का आयोजन किया गया