Bihar Crime: दोस्त ने कुरकुरे लाने से किया इनकार तो चाकू घोंप मार डाला
Bihar Crime: गोपालगंज शहर के हजियापुर वार्ड नंबर 8 में रविवार की रात सावन कुमार नामक युवक की चाकू मार कर हत्या कर दिए जाने के मामले का पुलिस ने चौबीस घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। हत्या उसके दोस्त नगर थाने के हजियापुर वार्ड नंबर 08 के कृतिमान कुमार ने की थी।
पुलिस ने उसे गिरफ्तार करने के साथ हत्या में प्रयुक्त चाकू, शर्ट व मोबाइल भी पुलिस ने बरामद किया है दोनों एक साथ खाते-पीते थे। घटना की रात दोनों हजियापुर चौक के समीप बैठकर शराब पी रहे थे। इस दौरान वह उठ कर कहीं जाने लगा। कृतिमान ने भी उसे एक कुरकुरे का पैकेट लाने के लिए बोल दिया। लेकिन वह लौट कर आया तो कुरकुरे का पैकेट नहीं लाया।
इसी बात को लेकर नशे में दोनों में गाली-गलौच होने लगी। इसके बाद उसने चाकू छीनकर उसके पीठ व गर्दन पर वार कर दिया। चाकू लगने के बाद वह गिर पड़ा। फिर उसने चाकू व खून लगे शर्ट को छुपा दिया।छपरा: पुलिस की निगरानी में अवैध कारोबारी शराब बेच रहे