Tuesday, February 11, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बोकारो: पूर्व सैनिक परिषद ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बोकारो: पूर्व सैनिक परिषद ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बोकारो: पूर्व सैनिक परिषद ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

बोकारो: कारगिल विजय के 25 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में पूर्व सैनिक सेवा परिषद की बोकारो इकाई ने रजत जयंती समारोह का आयोजन किया.सिटी पार्क के शहीद उद्यान में शनिवार को आयोजित समारोह में शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. मुख्य अतिथि बीएसएल के मुख्य महाप्रबंधक कुंदन कुमार ने किया. बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अश्विनी कुमार मित्तल पंजाब नेशनल बैंक के मंडल अधिकारी पीके मिश्रा व बोकारो महानगर के संघ चालक रंजीत बर्णवाल ने उनका साथ दिया.

शहीदों के सम्मान में दो मिनट का मौन रखा गया. बैंक ऑफ इंडिया के आंचलिक प्रबंधक अश्विनी कुमार मित्तल ने कारगिल युद्ध में सैनिकों के योगदान की सराहना करते हुए लेगों से सैनिकों के प्रति हमेशा सम्मान का भाव रखने की अपील की. कार्यक्रम में ऑनलाइन चित्रकला प्रतियोगिता की विजेता स्नेहा कुमारी को स्मृति फलक प्रदान कर सम्मानित किया गया.

समारोह में महानगर कार्यवाह रतन, विस्तारक सुधीर महाराणा विचार मंच के अध्यक्ष उदय कुमार सिंह, जनसंख्या समाधान फाऊंडेशन के संयोजक कौशल किशोर, एसएन दास, विद्या भारती के जीतेन्द्र, विवेक सिंह, चैतन्य श्री, रोहित लाल सिंह, मृगेंद्र प्रताप सिंह, चंद्रशेखर कुमार, राजेश दुबे, संजीव कुमार, जैनेंद्र कुमार, प्रशांत आदि मौजूद रहे.झारखंड: तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments