Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़झारखंड: तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, मोबाइल व सिम कार्ड...

झारखंड: तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

झारखंड: तीन साइबर अपराधियों को पुलिस ने दबोचा, मोबाइल व सिम कार्ड बरामद

गिरिडीह : साइबर अपराधियों के खिलाफ गिरिडीह पुलिस की कार्रवाई जारी है. इसी क्रम में पुलिस ने तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से तीन मोबाइल फोन और चार सिम कार्ड भी बरामद हुए हैं. गिरफ्तार साइबर अपराधियों में शंकर तुरी (बेंगाबाद थाना क्षेत्र के सोनबाद निवासी), राहुल कुमार राणा (मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के उदनाबाद निवासी) और विवेक मंडल (सरिया थाना क्षेत्र के खैराबाद निवासी) शामिल है. जानकारी के अनुसार, गिरिडीह एसपी दीपक कुमार शर्मा को प्रतिबिंब पोर्टल के माध्यम से सूचना मिली थी कि जिले के बेंगाबाद थाना क्षेत्र में कुछ साइबर अपराधी आम लोगों से ठगी कर रहे हैं. इसके बाद एसपी ने साइबर डीएसपी आबिद खान के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया. गठित टीम ने छापेमारी कर तीन साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि ये Locanto App के माध्यम से लड़की से न्यूड वीडियो कॉलिंग करवाने और लडकी उपलब्ध कराने का झांसा देकर लोगों को लिंक भेजकर पैसे की ठगी करते हैं. गिरफ्तार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने साइबर थाना में कांड संख्या-31/2024 के तहत मामला दर्ज किया. इसके बाद सभी गिरफ्तार अपराधियों को जेल भेज दिया गया. छापेमारी टीम में थाना प्रभारी अजय कुमार, पुअनिपुनीत कुमार गौतम, पुअनि राम प्रवेश यादव, सअनि गजेन्द्र कुमार, आरक्षी दामोदर प्रसाद मेहता शामिल थे.

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments