Friday, December 6, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़कारगिल युद्ध् के शहीदों को गिरिडीह ने किया नमन

कारगिल युद्ध् के शहीदों को गिरिडीह ने किया नमन

कारगिल युद्ध् के शहीदों को गिरिडीह ने किया नमन

गिरिडीह: कारगिल युद्ध की रजत जयंती पर शुक्रवार को गिरिडीह ने शहीदों को नमन किया. नगर भवन में आयोजित समारोह में पुष्प अर्पित कर शहीदों को श्रद्धांजलि दी गई. परिजनों को सम्मान स्वरूप साल भेंट की गई. पूर्व सैनिक संगठन ऑर्गेनाइजेशन ऑफ झारखंड की ओर से आयोजित आयोजित समारोह में कारगिल युद्ध के दौरान जवानों को उनके पराक्रम के लिए सम्मान दिया गया. कार्यक्रम की शुरुआत आनंद कुमार ने देशभक्ति गीत से की. पूरा हाल राष्ट्रीय ध्वज लहराते झूम रहा था. इससे पूर्व समारोह का उद्घाटन शहीद सीताराम उपाध्याय की पत्नी श्याम उपाध्याय व युद्ध के मोर्चे पर अपनी बहादुरी का परचम लहरा चुके जवानों ने दीप प्रज्वलित कर किया.

गिरिडीह महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अनुज कुमार, अधिवक्ता संघ के महासचिव चुन्नू कांत, भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता विनय कुमार सिंह ने उन बहादुर जवानों को श्रद्धांजलि दी, जिन्होंने 1999 में पाकिस्तान के साथ युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देकर देश की रक्षा की थी. सांस्कृतिक समारोह देशभक्ति से शराबोर रहा. होली क्रॉस स्कूल की बच्चियों के पांव की थीरकन ने युद्ध नायकों की याद ताजा कर दी, जिसमें सैनिकों की बहादुरी, अदम्य साहस और उत्साह को जीवंत किया गया. कार्यक्रम में युद्ध के नायकों और शहिद सैनिकों के परिजनों ने भी भाग लिया.

होली क्रॉस, सुभाष पब्लिक स्कूल, बीएनएस पब्लिक स्कूल, किरण पब्लिक स्कूल की प्रस्तुति में भारत की सांस्कृतिक विविधता का प्रदर्शन किया गया. लघु नाटिका व सांस्कृतिक प्रस्तुति में भारतीय संस्कृति, राष्ट्रीय भावना और देशभक्ति की झलक दिखाई दी. मौके पर एनसीसी कैडेट, स्कूली छात्र-छात्राएं व शिक्षक मौजूद थे. मंच संचालन संगठन के अध्यक्ष नवीन कांत सिंह ने किया.बोकारो: पूर्व सैनिक परिषद ने कारगिल के शहीदों को दी श्रद्धांजलि

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments