दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट ।
सदर व दारू प्रखण्ड में आयोजित खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट में भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने किक मारकर मुकाबला का किया शुरुआत
ग्रामीण खेल प्रतिभा का उजागर नहीं होने से कई खिलाड़ी दबकर अपनी समर्थकता को खो देते हैं : शेफाली गुप्ता
युवाओं में शिक्षा एवं रोजगार पर भी आगे ध्यान केंद्रित करूंगी : शेफाली गुप्ता
—
भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता के सौजन्य से खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट सदर प्रखण्ड में आयोजित तीसरा दिन का खेल मुकाबला दिन शनिवार को संपन्न हुआ। शहर स्थित कर्जन ग्राउंड एवं संत कोलम्बस काॅलेज विपरीत स्थित न्यू ग्राउंड में सदर प्रखण्ड का फुटबॉल मुकाबला आयोजित है। साथ ही दारू प्रखण्ड में आयोजित खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का पहला दिन का खेल मुकाबला संपन्न हुआ। दारू प्रखण्ड का फुटबॉल मुकाबला जिनगा फुटबॉल मैदान में आयोजित है। सदर व दारू प्रखण्ड में आयोजित टुर्नामेंट में मुख्य रूप से भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल पर किक मारकर मुकाबला किया तथा मंच पर उपस्थित होकर हौसला वर्धन किया। आगामी 12 अगस्त दिन सोमवार को कर्जन ग्राउंड हजारीबाग स्टेडियम में समय 10 बजे से खेलो विधानसभा हजारीबाग फुटबॉल टूर्नामेंट का सेमीफाइनल खेला जाएगा। सेमीफाइनल मुकाबला कटकमसांडी प्रखण्ड से खुटरा, कटकमदाग प्रखण्ड से बन्हा, दारू प्रखण्ड से जिनगा एवं सदर प्रखण्ड से ओरिया और मटवारी के बीच खेला जाएगा। मौके पर भाजपा नेत्री शेफाली गुप्ता ने कहा कि फुटबॉल से शारीरिक और मानसिक दोनों स्वस्थ रहता है। ग्रामीण खेल प्रतिभा का उजागर नहीं होने से कई खिलाड़ी दबकर अपनी समर्थकता को खो देते हैं। उनकी प्रतिभा को टुर्नामेंट के माध्यम से उजागर कर मुकाम तक पहुंचाना है। युवाओं में शिक्षा एवं रोजगार पर भी आगे ध्यान केंद्रित करूंगी। मौके पर भाजपा अनुसुचित मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष विशाल वाल्मीकि, भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश मंत्री मनमीत अकेला, पूर्व मंडल अध्यक्ष बसंत नारायण, कौलेश्वर गोप, पवन गुप्ता, सत्यभामा, रानी शुक्ला, सुबोध पासवान, सिकंदर यादव एवं संजय कुमार सहित कई गणमान्य लोग शामिल रहे।