Thursday, September 19, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़177.50 एकड़ बंदोबस्त जमीन की अधिग्रहण को लेकर अंचलाधिकारी ने दिया नोटिस,...

177.50 एकड़ बंदोबस्त जमीन की अधिग्रहण को लेकर अंचलाधिकारी ने दिया नोटिस, ग्रामीणों ने किया विरोध

दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट

177.50 एकड़ बंदोबस्त जमीन की अधिग्रहण को लेकर अंचलाधिकारी ने दिया नोटिस, ग्रामीणों ने किया विरोध
दारु- अंचल क्षेत्र के दिगवार पंचायत के तुरीबार मौजा मे 1938 ईस्वी से ग्रामीणों की बंदोबस्त जमीन की वापस अधिग्रहण को लेकर दारु के अंचलाधिकारी नवीन भूषण कुल्लू ने ग्रामीणों को नोटिस जारी कर दस अगस्त तक आपति दर्ज कराने का निर्देश दिया था । तुरीबार के ग्रामीणों ने इसका विरोध करते हुए अंचलाधिकारी को लिखित आवेदन देकर ऐसा नही करने का आग्रह किया है। हज़ारीबाग् बगोदर तक प्रस्तावित 48 किलोमीटर फॉरलेन सडक मे बड़े पैमाने पर वन भूमि का अधिग्रहण किया जाना है साथ बड़ी संख्या मे पेड़ो की कटाई भी की जाएगी। इसकी छतिपूर्ति हेतु प्रशाशन द्वारा तुरीबार मौजा के खाता संख्या 1 प्लॉट संख्या 84 मे 177.50 एकड़ जमीन का अधिग्रहण कर वन विभाग् को हस्तांत्रित करने का प्रस्ताव विचाराधीन है जिसके लिए अंचलाधिकारी ने नोटिस जारी कर ग्रामीणों से मंतव्य मांगा था। तुरीबार के ग्रामीणों का कहना है रामगढ राजा के समय 1938 ईस्वी से उन्हे इस जमीन कि बंदोबस्ती कर् मालिकाना अधिकार दिया था। इस जमीन पर उनकी तीन पीढ़ी खेती बारी कर अपना जीवकोपार्जन करते आ रहे है। अंचल द्वारा इस जमीन की वापस अधिग्रहण किये जाने की प्रक्रिया की जा रही है जिसका सभी ग्रामीण भारी विरोध कर रहे है। इस खाता प्लॉट मे तुरीबार और् कवालु के करीब 100 परिवार के लोग खेतिबार कर अपने परिवार का पालन पोषण कर रहे है।अंचलाधिकारी को दिये गये आवेदन की प्रतिलिपि उप समाहरता , उपायुक्त सांसद मनीष जायसवाल और मुख्यमंत्री को भी दिया गया है। आवेदन देने वालो मे रमेश कुमार रजक,मुकुल प्रसाद,दसरथ प्रसाद,जीतेन्द्र कुमार यादव,बीरेंद्र कुमार, प्रकाश कुशवाहा,तुलसी गोप,संजय कुमार, अजीत कुमार आदि शामिल थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments