Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार: बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का मनाया गया 89वां जन्मदिवस

बिहार: बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का मनाया गया 89वां जन्मदिवस

बिहार: बोधगया में बौद्ध धर्मगुरु दलाई लामा का मनाया गया 89वां जन्मदिवस

बिहार: बौद्ध धर्मगुरु परमपावन दलाई लामा की 89वीं जयंती बौद्ध ज्ञान के पवित्र स्थल बिहार के गया जिले के बोधगया में एक तिब्बती मठ में मनाई गई। दलाई लामा के जन्मदिन पर 25 पाउंड का केक काटा गया। इस समारोह में विभिन्न देशों के कई बौद्ध धर्मगुरु और अनुयायी मौजूद थे.

इस दौरान लोगों ने खास तौर पर दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए प्रार्थना की. इस बार बच्चों द्वारा सांस्कृतिकCultural कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। मुख्य अतिथि डाॅ. कार्यक्रम में त्यागी राजन एसएम भी शामिल हुए. इस अवसर पर तिब्बती मठ के प्रमुख मोनसिग्नोर बंटे अमजी बाबा ने कहा कि आज हम आध्यात्मिक नेता दलाई लामा की 89वीं जयंती मना रहे हैं।

इस उद्देश्य से श्रीलंका, लाओस, बांग्लादेश, थाईलैंड, म्यांमार और भूटान सहित कई देशों के बौद्ध धर्मगुरुओं Religious leadersऔर धार्मिक नेताओं की उपस्थिति में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। बौद्ध धर्मगुरुओं ने जुलूस का भी आयोजन किया. आज का दिन हमारे लिए बहुत खास है. हमने दलाई लामा की लंबी उम्र के लिए बुद्ध से विशेष प्रार्थना भी की। उनका जन्मदिन पूरी दुनिया मनाती है. इसी सिलसिले में बोधगया के एक तिब्बती मठ में भी उनका जन्मदिन मनाया गया. हम हर साल उनका जन्मदिन मनाते हैं।Bihar Weather Today: बिहार के इन जिलों में आज होगी झमाझम बारिश

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments