Thursday, January 23, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़Jharkhand: तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत

Jharkhand: तीन मंजिला बिल्डिंग गिरने से तीन लोगों की मौत

झारखंड: देवघर जिले में रविवार सुबह तीन मंजिला एक इमारत ढह जाने से कम से कम तीन लोगों की मौत हो गई जबकि आठ अन्य जख्मी हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि सुबह छह बजे शुरू हुआ बचाव अभियान लगभग शाम चार बजे समाप्त हुआ।

देवघर के उपायुक्त (DC) विशाल सागर ने बताया कि आज सुबह कस्बे में इमारत ढहने से 11 लोग मलबे में दब गए। सागर ने बताया, ‘‘स्थानीय लोगों ने चार बच्चों को मलबे से निकाल लिया। हमने तुरंत राष्ट्रीय आपदा मोचन बल NDRF) की टीम को मौके पर भेजा, जिसने मलबे में दबे सात लोगों को निकाला।” उन्होंने बताया कि सभी सात लोगों को देवघर सदर अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया।

डीसी ने कहा कि घायलों और मृतकों के परिवारों को सरकार के नियमों के अनुसार मुआवजा दिया जाएगा। देवघर के Civil Surgeon’ ने बताया, “अस्पताल लाए गए सात लोगों में से दो को मृत घोषित कर दिया गया और एक महिला ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। एक बच्चे समेत चार अन्य का उपचार किया जा रहा है।” एनडीआरएफ में निरीक्षक रणधीर कुमार ने बताया कि 10 घंटे तक चला बचाव अभियान शाम चार बजकर 10 मिनट पर समाप्त हुआ

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments