Sunday, January 19, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की हुई मौत

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की हुई मौत

बिहार में आकाशीय बिजली गिरने से 20 लोगों की हुई मौत

बिहार: बिहार के विभिन्न हिस्सों में शुक्रवार को बिजली गिरने से 20 लोगों की मौत हो गई। बिजली गिरने से भागलपुर में चार, जहानाबाद में तीन, मधेपुरा, सहरसा, नालंदा, बेगुसराय और वैशाली में दो-दो तथा पूर्वी चंपारण, रोहतास और सारण में एक-एक व्यक्ति की मौत हो गयी. भागलपुर से मिली जानकारी के अनुसार, गोगा पंचायत के वार्ड संख्या 34 के पदाधिकारी उपेन्द्र मंडल (34) हैं. जिले के गोगा थाना अंतर्गत ब्रह्मचारी टोला निवासी 12 वर्षीय की जानीडीह गांव के पास वज्रपात से मौत हो गयी.

खेत में काम कर रही एक महिला पर आकाशीय बिजली गिरी
थाने के समीप कुशखा गांव निवासी मोनिका देवी (36) खेत में काम कर रही थी, तभी आकाशीय बिजली गिरने से उसकी भी मौत हो गयी. रंगरा थाना क्षेत्र के कलबलिया धार के पास वज्रपात से एक बच्ची की मौत हो गयी, जबकि दो अन्य झुलस गये. मृतक की पहचान इस्माइलपुर थाने के केलाबाड़ी गांव निवासी विपीन मंडल की बेटी आरती कुमारी (16) के रूप में की गयी है. घटना के परिणामस्वरूप, ममता कुमारी और नूजी कुमारी झुलस गईं और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। जिले के रसलपुर गांव में कहलगांव थाने के पास निर्माणाधीन फोरलेन सड़क के पास वज्रपात की चपेट में आने से मजदूर उत्तम पटेल (19) की मौत हो गयी.

मधेपुरा और सहरसा में दो-दो लोगों की मौत हो गयी.
मधेपुरा से प्राप्त जानकारी के अनुसार, जिले के गम्हरिया थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत दाहा बभनी में आकाशीय बिजली गिरने से खेत में काम कर रहे मदन यादव और एक महिला की झुलसकर मौत हो गयी. वज्रपात से झुलसी महिला को मधेपुरा Medical college अस्पताल में भर्ती कराया गया. बिहारीगंज थाने की राजगंज पंचायत के गहिरका टोला 12 निवासी शंकर मेहता की पत्नी ममता देवी (35) खेत में काम कर रही थी, तभी वज्रपात से उसकी मौत हो गयी और एक अन्य व्यक्ति झुलस गया. सहरसा से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार, वज्रपात से सहरसा जिले के पतरघट प्रखंड के सुखौरी गांव निवासी कुश कुमार (15) और नवहट्टा के रसलपुर नौला पंचायत गांव निवासी अंजली कुमारी (16) की मौत हो गयी.बिहार में हर मुद्दे का दोष मेरे सिर मढ़ा जा रहा, जानें ऐसा क्यों कहा तेजस्वी यादव ने?

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments