सड़क लूट की बड़ी साजिश विफल, अपराधियों के मंसूबों पर पुलिस ने फेरा पानी..!
एसपी के सटीक सूचना तंत्र के आधार पर सदर एसडीपीओ के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम को मिली कामयाबी..!
झारखंड-बिहार के चार पेशेवर अपराधी गिरफ्तार, देशी कट्टा, गोली, पिट्ठू बैग व बाईक जप्त..!
हथियार के बल पर पूर्व में भी पकड़े गए अपराधी दे चुके हैं सड़क लूटकांड की घटना को अंजाम..!
चतरा :* सड़क लूटकांड की बड़ी घटना को अंजाम देकर जिले में कानून व्यवस्था को खुली चुनौती पेश करने के फिराक में जुटे अंतर्राज्यीय गिरोह के शातिर अपराधियों के विरुद्ध चतरा पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। एसपी विकास कुमार को मिली गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ संदीप सुमन के निर्देश पर गठित स्पेशल टीम ने कार्रवाई करते हुए झारखंड-बिहार बॉर्डर ईलाके में सड़क लूट की घटना को अंजाम देने के फिराक में जुटे इंटर स्टेट आपराधिक गिरोह के चार शातिर अपराधियों को दबोचने में सफलता हासिल की है। अपराधियों की गिरफ्तारी हंटरगंज थाना पुलिस की स्पेशल टीम ने चतरा-गया मुख्य मार्ग एनएच-22 पर स्थित नागर सोहाद मोड़ के समीप से की है। पकड़े गए अपराधियों के पास से पुलिस ने देशी कट्टा, बाईक, मोबाईल व पिट्ठू बैग जप्त किया है। समाहरणालय स्थित कार्यालय में आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में पुलिस अधीक्षक विकास कुमार ने बताया कि गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी की बाईक सवार तीन शातिर अपराधी किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हंटरगंज से डोभी की ओर जा रहे हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए एसपी ने सदर एसडीपीओ संदीप सुमन को कार्रवाई का निर्देश दिया था। जिसके बाद एसडीपीओ ने हंटरगंज थाना प्रभारी मनीष कुमार को हंटरगंज-डोभी मुख्य मार्ग की घेराबंदी कर सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का को कहा। चेकिंग के दौरान ही पुलिस की टीम ने शक के आधार पर बाईक सवार बिहार के गया जिला अंतर्गत गुरुआ थाना क्षेत्र के बरमा गांव निवासी श्याम कुमार, बिट्टू कुमार व निखिल कुमार नामक अपराधियों को पकड़ा है। वहीं इनके निशानदेही पर गिरोह में शामिल हंटरगंज थाना क्षेत्र के बहेरा गांव निवासी नवनीत कुमार सिंह उर्फ दीपू कुमार को पकड़ा गया है। जबकि एक अन्य अपराधी गया के शेरघाटी निवासी अभय वर्मा उर्फ भोलू फरार है। एसपी ने बताया कि फरार अपराधी अभय उर्फ भोलू गिरफ्तार अपराधियों को घटना को अंजाम देने के उद्देश्य से हथियार व कारतूस उपलब्ध कराता था। उन्होंने बताया कि इस गिरोह ने पूर्व में भी चतरा-डोभी मुख्यमार्ग पर हथियार के बल पर ट्रक व अन्य चार पहिया वाहनों में लूटपाट की घटना को अंजाम दिया हैं। फरार अभय की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस संभावित इलाकों में निरंतर छापेमारी अभियान चला रही है। एसपी ने कहा कि जल्द ही अभय को भी गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेज दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अपराधी श्याम के पास से लोडेड देशी कट्टा, गोली, मोबाईल व हीरो सुपर स्पलेंडर मोटरसाइकिल बरामद किया गया है। वहीं बिट्टू के पास से एक जिंदा कारतूस व मोबाईल व अपराधी निखिल के पास से भी एक कारतूस व मोबाइल जप्त हुआ है। गिरफ्तार चारो अपराधियों को पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। अभियान में थाना प्रभारी के अलावे एएसआई विष्णु चरण भोक्ता व सशस्त्र बल के जवान शामिल थे।
कुमार चन्दन INN NEWS (CHATRA)