चतरा : सीआरपीएफ कैम्प के पास 33 हजार लाइन पर बड़ा पेड़ आ गया है। अत्यधिक बारिश के कारण फाल्ट को दुरुस्त करने में परेशानी हो रही है। हाइड्रा मंगवाया गया है, पेड़ की छंटनी की जा रही है। उम्मीद है इस पेड़ के टहनी के कटने के बाद फाल्ट दुरुस्त हो जाए। क्यूंकि बिजली विभाग की टीम ने विपरीत परिस्थिति में भी भारी बारिश के बावजूद भेडिफार्म तंक लाईन को दुरुस्त कर लिया है।
कुमार चन्दन inn news