निरसा में कार और बाइक टकराई , एक कि मौत, गाड़ी परखच्चे उड़ गए
निरसा (मनोज कुमार सिंह): निरसा के शसनबेड़िया मोड़ समीप एनएच 2 पर स्विफ्ट कार ने बाइक को पीछे से मारी टक्कर । इस दौरान दोनों गाड़ी अनियंत्रित होकर एनएच द्वारा किये जा रहे कार्य को लेकर बने पानी के गड्ढे में गिर गया। बताया जा रहा है कि इस घटना में एक बाइक सवार जफरुद्दीन अंसारी की मौके पर मौत हो गयी जफरुद्दीन अंसारी गोविंदपुर क्षेत्र के पारसी गाव के रहने वाले हैं, वही स्विफ्ट गाड़ी में सवार लोग गंभीर घायल है।
सूचना पर निरसा पुलिस पहुची स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को धनबाद SNMMCH रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि घायलों की स्थिति नाजुक है। स्विफ्ट गाड़ी नंबर JH 10 AV 7567, हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर JH 10 N 8372, वही कार और बाइक के परख्च्चे उड़ गए। दुर्घटना इतनी भयानक हुई कि दोनों गाड़ी के कई पार्ट अलग-अलग होकर बिखर गए।
जफरुद्दीन अंसारी गोविंदपुर क्षेत्र के पारसी गाव के रहने वाले हैं, वही स्विफ्ट गाड़ी में सवार लोग गंभीर घायल है। सूचना पर निरसा पुलिस पहुची स्थानीय लोगो के सहयोग से घायलों को धनबाद SNMMCH रेफर कर दिया है। बताया जाता है कि घायलों की स्थिति नाजुक है। स्विफ्ट गाड़ी नंबर JH 10 AV 7567, हीरो पैशन प्रो मोटरसाइकिल नंबर JH 10 N 8372, वही कार और बाइक के परख्च्चे उड़ गए। दुर्घटना इतनी भयानक हुई कि दोनों गाड़ी के कई पार्ट अलग-अलग होकर बिखर गए।