Monday, February 17, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़भागलपुर: स्कूलों को उपलब्ध नहीं कराया परीक्षा परिणाम का मार्कशीट

भागलपुर: स्कूलों को उपलब्ध नहीं कराया परीक्षा परिणाम का मार्कशीट

भागलपुर: स्कूलों को उपलब्ध नहीं कराया परीक्षा परिणाम का मार्कशीट

भागलपुर: वर्ष 2024 में हुई मैट्रिक की परीक्षा परिणाम का मार्कशीट बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा स्कूलों को उपलब्ध नहीं करवाया गया है. जबकि मैट्रिक उतीर्ण छात्र छात्राओं को इंटर में नामांकन के लिए तिथि का निर्धारण कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के अनुसार नामांकन की तिथि 14 तक निर्धारित की गई है. मार्कशीट उपलब्ध नहीं होने से इंटर के नामांकन में परेशानी हो रही है.

वहीं दूसरी ओर छात्र छात्राओं को मार्कशीट के अभाव में स्कूल द्वारा एसएलसी भी नहीं निर्गत किया जा रहा है. इससे इंटर में नामांकन करवाने में काफी फजीहत हो रही है. प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न उच्च विद्यालयों के प्रधानाध्यापकों ने बताया कि करीब तीन महीना पहले ही बिहार विद्यालय परीक्षा समिति पटना द्वारा मैट्रिक 2024 परीक्षा का परिणाम घोषित कर दिया गया. परन्तु आज तक स्कूलों को उनके परीक्षार्थियों का परीक्षाफल उपलब्ध नहीं कराया गया है.

इससे विद्यालय परित्याग प्रमाणपत्र निर्गत करने में कठिनाई हो रही है. वहीं दूसरी ओर इंटर स्तरीय शिक्षण संस्थानों के प्रधानों ने बताया कि इंटर में नामांकन के लिए छात्र छात्राओं द्वारा ऑन लाइन आवेदन करना होता है जिसमें विकल्प के रूप में शिक्षण संस्थानों का नाम दर्ज करना होता है. मेधा सूची के आधार पर छात्र छात्राओं का नामांकन किया जाता है.

ऐसे शिक्षण संस्थानों के प्रधानों ने बताया कि इंटर में नामांकन के लिए एसएलसी का होना अनिवार्य है परन्तु वर्तमान परिस्थिति में मेधा सूची में स्थान प्राप्त करने वाले छात्र छात्राओं से आवेदन लेकर इंटर में उनका नामांकन का कार्य किया जा रहा है. बताया गया है कि नामांकन कार्य की अवधि सीमित रहने से ऐसा किया जा रहा है.

वहीं, दूसरी ओर अभिभावकों ने स्कूलों को बिना मार्कशीट उपलब्ध कराए ही इंटर में नामांकन की तिथि का निर्धारण किए जाने के कार्य को बिहार विद्यालय परीक्षा समिति का तुगलकी फरमान बताया है.अभिभावकों का कहना है कि इंटर में नामांकन कार्य की गलत प्रक्रिया से छात्र-छात्राओं को परेशानी हो रही है.

प्रथम प्रयास में दारोगा परीक्षा में पाई सफलता: शोकहारा-दो पंचायत के उच्चाटोला निवासी प्रभाकर मिश्र की बड़ी पुत्री कुमारी कीर्ति ने अपने प्रथम प्रयास में ही दरोगा परीक्षा में सफलता प्राप्त कर माता पिता के साथ पूरे गांव के नाम को रौशन किया है.

कीर्ति अपनी उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता, संयुक्त परिवार व शिक्षक को दिया है. विदित हो कि कीर्ति शोकहारा उच्चाटोला के बेहद साधारण किसान ब्राह्मण परिवार से आती है. कीर्ति दो भाई एक बहन में सबसे बड़ी है. उसने अपनी प्रारंभिक शिक्षा ग्रामीण परिवेश के साधारण सरकारी मध्य विद्यालय शोकहारा से दसवीं तक, पीजी की पढ़ाई जीडी कॉलेज से पूरी की है.सबसे बड़ी बातें है कि कीर्ति ने सेल्फ स्टडीज से यह सफलता प्राप्त की है.

वहीं कीर्ति ने कॉमर्स विषय से पोस्ट ग्रेजुएट की पढ़ाई कर डीएलएड और सीटेट क्वालीफाई भी कर चुकी है. इसके साथ उसने बीपीएससी मेंस भी दे चुकी है. और उसने प्रथम प्रयास में एसआई में चयनित होने का भी सौभाग्य प्राप्त किया है.खपरैल कच्चे मकान के गरीबों को झारखंड सरकार अबुवा आवास देगी-डा. आरसी प्रसाद मेहता

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments