देवघर संवाददाता संजय यादव: देवघर जिले के देवीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बलथरवा गांव के समीप सुबह को मवेशियों से लदा ट्रक के पलटने से दस मवेशियों की मौत घटनास्थल पर ही हो गई वहीं ट्रक पलटने के बाद चालक व खलासी मौके से फरार हो गया तस्कर ट्रक में मवेशी को लोड कर तस्करी के लिये ले जा रहे थे वहीं यह घटना बलथरवा घुमावदार मोड़ के पास यह घटना घटी दुर्घटना की सूचना स्थानीय लोगों व राहगीरों ने देवीपुर थाना को दी सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अशोक कुमार स दल बल घटनास्थल पर पहुंचे वहीं इसकी सूचना प्रखंड पशु चिकित्सक को दी.
जहां पशु चिकित्सक विजय कुमार ने सभी मृत पशुओं का पोस्टमार्टम किया. पोस्टमार्टम के बाद सभी मृत मवेशियों को जेसीबी की मदद से दफना दिया गया. जानकारी हो की प्रखंड क्षेत्र के रास्ते पुलिस की आंखों में धूल झोंककर पशुओं की तस्करी की जाती है. तस्कर बगैर जरूरी कागजात के पशु की तस्करी कर अलग -अलग जगह ले जाते हैं.
हालांकि आये दिन गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस द्वारा चेकिंग चलाकर पशु तस्कर के खिलाफ कारवाई भी की है. पुलिस ट्रक के मालिक चालक एवं वाहन पर मामला दर्ज करने की तैयारी कर रही है साथ ही पुलिस ट्रक को जब्त कर थाना ले आयी वही इस मामले को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी हुई