Thursday, February 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़खपरैल कच्चे मकान के गरीबों को झारखंड सरकार अबुवा आवास देगी-डा. आरसी...

खपरैल कच्चे मकान के गरीबों को झारखंड सरकार अबुवा आवास देगी-डा. आरसी प्रसाद मेहता

 

फोटो -1
इचाक संवाददाता

इचाक: हजारीबाग मिट्टी और खपरैल से बने कच्चे मकान में के बासिंदो को झारखंड सरकार द्वारा द्वारा अबुवा आवास दिया जाएगा। अब बेघर नहीं रहेंगे गरीब। हर हरिया हर मुड़िया 5 किलो निशुल्क चावल सोनिया गांधी द्वारा 20 वर्षों पूर्व से दिया जा रहा है यह मोदी चावल नहीं है आम नागरिकों के टैक्स राशि द्वारा गरीबों को चावल दिया जा रहा है यह बातें कांग्रेस के वरिष्ठ नेता हजारीबाग विधानसभा के उपविजेता डॉ आरसी मेहता ने कटकमसांडी प्रखंड के सुदूर व्रती जंगल मैं बसा गांव डोनडवा में कहा। डोनडवा गांव आदिवासी एवं पिछड़ों गरीबों का गांव है इस गांव में आधी आबादी मिट्टी के कच्चे मकान में रहता है मैं प्रखंड के वीडियो जिले के उपयुक्त एवं झारखंड के मुख्यमंत्री माननीय हेमंत सोरेन से गुजरिस करता हूं कि ऐसे सभी आदिवासी स्वर्ण सहित मूलवासी जरूरतमंदों का निरीक्षण कर बिना भेदभाव के अबुवा आवास मुहैया कराया जाए। अबुवा आवास के नाम पर गांव में दोहन किया जा रहा है ऐसे दोहन कार्यों पर निगरानी रखा जाए। आज मैं जिस मकान के सामने खड़ा हूं यह मकान मोसामात बेवा कोईली मुंडा का है इनका पति मोचीराम मुंडा का लगभग एक माह पूर्व विषैला सांप के काटने से मृत्यु हो चुका है पत्नी और परिवार के सदस्य बेसहारा हो चुके हैं सांप के काटने के बाद रोगी को कटकमसांडी के सरकारी अस्पताल ले जाया गया था जहां मृत्यु घोषित कर दिया गया था किसका पोस्टमार्टम नही कराया गया। आपदा के तहत 4-5 लख रुपए आपदा प्रोत्साहन राशि मिलता जो नहीं मिला । कटकमसांडी प्रखंड विकास पदाधिकारी का कर्तव्य बनता है कि मृतक परिवार को प्रोत्साहन राशि एवं अबुवा आवास देने का प्रक्रिया शुरू करें। वर्बल कार्यक्रम में मुख्य रूप से कांग्रेस कोऑपरेटिव जिला अध्यक्ष राजकुमार मेहता बिहारी मांझी पूर्व मुखिया रहमत अंसारी जलाल महतो गणेश महतो विजय महतो अजीत दांगी मंगरा मुंडा महादेव दांगी रोशनी देवी सहित दर्जनों लोगो ने भाग लिए।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments