Monday, February 17, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में एसेंशियल सर्विस के पोस्टल बैलेट...

निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में एसेंशियल सर्विस के पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त की अध्यक्षता में एसेंशियल सर्विस के पोस्टल बैलेट से मतदान के लिए समीक्षा बैठक सम्पन्न

समय से पूर्व सभी तैयारी पूर्ण करा लिया जाय : जिला निर्वाचन पदाधिकारी

सुजेक सिन्हा

चतरा : जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त चतरा रमेश घोलप की अध्यक्षता में एसेंशियल सर्विस (अनिवार्य सेवा) के पोस्टल बैलेट से मतदान हेतु संबंधित नोडल पदाधिकारी के साथ समीक्षात्मक बैठक की गई। बैठक के क्रम में अंचल अधिकारी लावालौंग सुमित कुमार ने बताया कि 08 एसेंशियल सर्विंसेज में जो पोल डे यानी 13 मई को नियुक्त रहेंगे वैसे लोगों के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा डाक मतपत्र से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नामित कुल 16 अनिवार्य सेवा है जिसमें चतरा जिले में कुल 8 संचालित अनिवार्य सेवा प्रेस सूचना ब्यूरो/सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, एम्बुलेंस सेवाएं, जेल, पोस्ट और टेलीग्राम, बीएसएनएल, अग्निशमन सेवा समेत अन्य के नोडल पदाधिकारी को जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने निर्देशित करते हुए कहा कि वैसे कर्मी जिनका मतदान के दिन ड्यूटी लगी रहतीं है और वो अपने मत का प्रयोग करने से वंचित रह जाते हैं। उसके लिए पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करने की व्यवस्था की गई है। जिससे वो अपने मत का प्रयोग कर सकेंगे। वैसे सभी कर्मियों की सूची 18 अक्टूबर 2024 के 2 बजे तक उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें। आगे उन्होने बताया बैलेट पेपर से मतदान वाले कर्मियों के लिए संबंधित नोडल पदाधिकारी 12डी एवं 12डी पार्ट 2 फार्म मतपत्र कोषांग (डीआरडी भवन) से प्राप्त कर सकते है। और आगे कहा एसेंशियल सर्विस वाले मतदाता जिनका फार्म बैलेट पेपर के लिए भरा जायेगा वो मतदान दिवस के दिन बूथ पर जाकर मतदान नहीं कर सकेंगे। इसे लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा वैसे मतदाता जो निर्वाचन के दौरान ड्यूटी पर रहेंगे उनका शत प्रतिशत मतदान हो सके इसके लिए सभी आवश्यक तैयारी समय से पूर्व कर लिया जाय। उक्त बैठक में सभी संबंधित नोडल पदाधिकारी उपस्थित थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments