Thursday, February 13, 2025
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक, दिए...

आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक, दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

आदर्श आचार संहिता को लेकर प्रखंड कार्यालय सभागार में हुई बैठक, दिए गए कई आवश्यक दिशा निर्देश

आदर्श आचार संहिता का करें सत प्रतिशत अनुपालन अन्यथा होगी कार्रवाई: बीडीओ व सीओ

चुनाव को देखते हुए विधि व्यवस्था बनाए रखें है अपील: थाना प्रभारी

सुजेक सिन्हा

पत्थलगड़ा/चतरा : प्रखंड कार्यालय सभागार में गुरुवार को पत्थलगड़ा प्रखंड विकास पदाधिकारी कलिंन्द्र साहू, अंचल अधिकारी उदल राम व पत्थलगड़ा थाना प्रभारी आलोक रंजन चौधरी ने मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के जनप्रतिनिधियों व कर्मचारियों के साथ बैठक की। इस दौरान अधिकारियों ने आदर्श आचार संहिता की जानकारी देते हुए कहा कि इसका अनुपालन हर हाल में करना सुनिश्चित करें। तथा चुनाव आयोग के सभी निर्देशों का पालन करें। विधानसभा चुनाव शांति और सद्धाव के वातावरण में संपन्न कराना सभी का दायित्व है। सभी राजनीतिक दल के स्थानीय नेता व कार्यकर्ता संवेदनशील इलाकों की भी सूचना दें सकते हैं। वहीं कहा गया कि चुनाव आयोग से संबंधित कोई भी जानकारी लेना चाहें तो निर्वाचन कार्यालय या संबंधित अधिकारियों से संपर्क कर ले सकते हैं। आगे कहा गया कि कोई भी राजनीतिक दल या उम्मीदवार सक्षम अधिकारी की अनुमति के बिना किसी की निजी भूमि, भवन, परिसर की दीवारों आदि पर झंडा, बैनर, नारा, पंपलेट, पोस्टर व लेखन आदि नहीं लिखा या चिपकाया जा सकता है। उक्त बैठक में बीपीओ राजेश्वर कुमार, मिथिलेश कुमार वर्मा, अभिजीत कुमार, पंचायत सचिव राकेश प्रसाद, मोहम्मद असलम, सुरेश साव, लखन यादव, सत्येंद्र कुमार, जेई मनोज कुमार, संदीप कुमार, टेकनारायण रजक, राजन कुमार, दुर्गेश कुमार, मुकेश कुमार, बैजनाथ यादव एवं राजनीतिक दलों के नेता व कार्यकर्ता मौजूद थें।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments