Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़सोनवाद गांव में श्री गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य...

सोनवाद गांव में श्री गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

जामताड़ा/चंदन सिंह

सोनवाद गांव में श्री गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर भव्य कलश यात्रा निकाली गई

जामताड़ा प्रखंड अंतर्गत सोनवाद गांव में 16 आना ग्राम समिति के तत्वावधान में श्री गणेश मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के उपलक्ष्य में एक भव्य कलश यात्रा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने भाग लिया, जिसमें महिलाएं और बच्चे विशेष रूप से शामिल हुए। कलश यात्रा का शुभारंभ गांव के मंदिर से हुआ, जो पूरे गांव में घूमते हुए वापस मंदिर प्रांगण में समाप्त हुई। इस अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता वीरेंद्र मंडल मुख्य अतिथि समारोह में शिरकत की। उन्होंने अपने संबोधन में भगवान गणेश की प्राण प्रतिष्ठा को गांव के लिए एक महत्वपूर्ण सांस्कृतिक और धार्मिक आयोजन बताते हुए कहा कि इस मंदिर का निर्माण गांव की एकता और धार्मिक आस्था को और मजबूत करेगा। उन्होंने आयोजन समिति और गांव वासियों को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी। साथ ही कहा कि इस प्रकार के धार्मिक आयोजन होना और भव्य मंदिर का निर्माण होना हम सभी सनातनियों के लिए बड़ा ही गर्व की बात है। इस प्रकार के धार्मिक अनुष्ठान और आयोजन में हम सबको बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए और अपने इच्छा शक्ति के अनुरूप सहयोग करना चाहिए। कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने भक्ति गीतों के साथ उत्सव का आनंद लिया, और पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। कलश यात्रा के बाद हवन-पूजन और प्रसाद वितरण का आयोजन भी किया गया। गांव के लोगों ने इस आयोजन को बेहद सफल बताया और भविष्य में भी इस तरह के धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन करते रहने की इच्छा व्यक्त की। मौके पर मुख्य रूप से सहदेव दा, मनोरंजन दे ,शंकर दे, माथुर दे ,बाबुल दा, काजल द अमित दे सीताराम दे सहित सैकड़ो की संख्या में ग्रामीण लोग उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments