सिंदरी
युवा अंबेडकर विचार मंच, सिंदरी की नई टीम का गठन
सिंदरी, 7 सितंबर 2024: आज रोड़ा बांध अंबेडकर चौक पर युवा अंबेडकर विचार मंच की नई टीम का गठन समारोह आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री भोला पासवान ने की, और श्री शिवपूजन राम के नेतृत्व में नई टीम का चुनाव संपन्न हुआ।
नई संरक्षक समिति में श्री भोला पासवान, श्री शिव पूजन राम, श्री राजेश पासवान, श्री राजन कुमार चंचल और श्री बलवीर जयदिए (उर्फ बिल्लू) को नियुक्त किया गया। श्री बुधन राम को मंच का अध्यक्ष चुना गया, जबकि उपाध्यक्ष पद पर श्री जितेंदर शर्मा और श्री प्रकाश कुमार, सचिव पद पर श्री रविंद्र प्रसाद, उप सचिव पद पर श्री सुभाष बाउरी, संगठन मंत्री पद पर श्री मुस्ताक हुसैन, सांस्कृतिक मंत्री पद पर श्री विक्रम पासवान, और मीडिया प्रभारी पद पर श्री गणेश पासवान को मनोनीत किया गया।
नई अध्यक्ष श्री बुधन राम ने अपनी जिम्मेदारियों को लेकर उत्साह व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि वे ईमानदारी और निष्ठा के साथ मंच की दिशा को आगे बढ़ाएंगे और समाज के हित में काम करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के युवा प्रदेश अध्यक्ष श्री शैलेंद्र द्विवेदी, कांग्रेस के विदेशी सिंह और दिलीप मिश्रा, तथा भाजपा के गणपति बाउरी ने श्री बुधन राम का स्वागत किया और उन्हें शुभकामनाएं दीं।
इस महत्वपूर्ण अवसर पर श्री भोला तुरी, श्री संजय राम, श्री विकाश कुमार, श्री विशाल कुमार, श्री आकाश कुमार, श्री संतोष श्रीवास्तव, श्री राजकुमार ठाकुर, श्री सोनू कुमार, श्री सुमित वरी, श्री रोहित बावरी, श्री रीसी बाउरी, श्री अनीश कुमार और श्री सागर कुमार शर्मा भी उपस्थित रहे।
इस नई टीम के गठन के साथ युवा अंबेडकर विचार मंच ने समाज के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया और भविष्य में सक्रिय भूमिका निभाने का संकल्प लिया।