सिंदरी
कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सिंदरी शाखा-1 का 16 वीं त्रिवार्षिक सम्मेलन सम्पन्न
भारत की कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) की सिंदरी शाखा-1 का 16 वीं त्रिवार्षिक सम्मेलन बबलू बाउरी नगर रंगामाटी सिंदरी में जनता की जनवादी क्रांति को तेज करने के फैसले के साथ आज संपन्न हुआ।
सम्मेलन की अध्यक्षता वरिष्ठ का. अमल कुमार डे ने की। सर्वप्रथम सम्मेलन के अवसर पर पार्टी का लाल झंडा सम्मेलन के लिए नियुक्त पर्यवेक्षक का. समीरन विद ने फहराया तथा शहीद वेदी पर सभी उपस्थित नेताओं ने माल्यार्पण किया।
पिछले सम्मेलन से आज तक तीन सालों में बिछड़े साथी ,पार्टी के वरिष्ठ नेता का.वासुदेव आचार्य, कामरेड बुद्धदेव भट्टाचार्य, शाहिद सुभाष मुंडा, बबलू बाउरी, केडी सिंह, निमाई मुखर्जी, सहित अन्य साथियों के प्रति शोक प्रकट किया गया एवं 1 मिनट का मौन रखा गया।
सम्मेलन का उद्घाटन करते हुए कामरेड समीरण विद ने कहा।
मजदूर किसान वर्ग अपने हक के लिए शोषण के खिलाफ एकजुट संघर्ष नहीं करेंगे तब तक उनकी दशा और खराब होती जाएगी आज मोदी सरकार की जनविरोधी नीतियों एवं भ्रष्टाचार के कारण छात्र मजदूर किसान और युवा वर्ग हताश है बेरोजगारी राष्ट्रीय महामारी का रूप धारण कर लिया है।
सम्मेलन में शाखा सचिव गौतम प्रसाद ने प्रतिवेदन प्रस्तुत की एवं बहस के बाद सर्वसम्मति से इसे पास किया गया। अंत में नई कमेटी का गठन किया गया और सर्व सहमति से नई कमेटी का सचिव गौतम प्रसाद को चुना गया।
सम्मेलन में पर्यवेक्षक के रुप में सिंदरी बलियापुर लोकल कमेटी के सदस्य समीरान विद, आमंत्रित सूर्यकुमार सिंह ,अमल कुमार डे, गौतम प्रसाद ,पिंटू चटर्जी ,दीपक कुमार बनर्जी ,सुबल चंद्र दास, शिबू राय, मिठू दास उपस्थित थे।