जामताड़ा/चंदन सिंह
रानी सती प्रांगण में निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का हुआ आयोजन
मारवाड़ी युवा मंच, मारवाड़ी महिला समिति, समृद्धि शाखा व सखी सहेली के सहयोग से जामताड़ा में मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के सौजन्य से निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया गया। दुमका रोड स्थित श्री रानी सती दादी मंदिर के प्रांगण में सुबह 10:00 बजे से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के निर्देशक पार्थो पाल जामताड़ा के जाने-माने चिकित्सक डॉ निलेश कुमार, मारवाड़ी समिति के सदस्यों द्वारा दीप प्रज्वलित कर विधिवत शुभारंभ किया गया। यह शिविर सुबह 10 बजे से शाम 4:00 बजे तक लगी रही जिसमें मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के हृदय रोग विशेष, हड्डी रोग विशेषज्ञ, किडनी रोग विशेषज्ञ, स्त्री रोग विशेषज्ञ व जनरल फिजिशियन शामिल हुए। शिविर में कुल 300 लोगों ने अपना जांच करवाया। इस शिविर में डॉक्टरों द्वारा ईसीजी, ईको, ब्लड शुगर, हीमोग्लोबिन, बीपी सहित अन्य जांच डॉक्टरों द्वारा किया गया। शिविर में खासकर महिलाओं के लिए सेमिनार महिला चिकित्सक के द्वारा अलग से समस्याओं का समाधान किया गया। मौके पर मिशन हॉस्पिटल दुर्गापुर के चिकित्सक डॉक्टर पार्थो पाल ने कहा कि जामताड़ा में हमारे मिशन हॉस्पिटल के द्वारा जांच शिविर का आयोजन किया जा रहा है इसमें डॉक्टरों द्वारा सभी तरह के जांच कर मरीजो को इलाज कर दवा दिया गया। साथी यहां पर आए मरीजों का इलाज करना हमारा पहली प्राथमिकता है इसके अलावा कई जगहों पर हमारे संस्था के द्वारा निशुल्क शिविर का आयोजन किया जा रहा है और आगे भी करते रहेंगे। मौके पर जामताड़ा मारवाड़ी समिति के सभी सदस्य उपस्थित हुए।