Saturday, October 5, 2024
Homeबिहार झारखण्ड न्यूज़ईसीएल के बंद कापासारा कोलियरी में जोरदार आवाज के साथ धंसी चाल,...

ईसीएल के बंद कापासारा कोलियरी में जोरदार आवाज के साथ धंसी चाल, कई लोगों के दबे होने की आशंका

ईसीएल के बंद कापासारा कोलियरी में जोरदार आवाज के साथ धंसी चाल, कई लोगों के दबे होने की आशंका

सूचना पर एग्यारकुंड अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी एवं निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी योगेन्द्र कुमार दल बल के साथ किया घटनास्थल का निरीक्षण

अधिकारियों ने कहा कि किसी के मौत की सूचना नहीं

निरसा (मनोज कुमार सिंह): ईसीएल के बंद कापासारा कोलियरी में रावण चढ़ाई के समीप मंगलवार को जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई । घटना में दर्जनों लोगों की मौत होने की स्थानीय लोगों में चर्चा है । हालांकि प्रशासन व पुलिस मौत से इंकार कर रही है । चाल धंसने की सूचना पर एग्यारकुंड अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी एवं निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला, निरसा थाना प्रभारी मंजीत कुमार, एमपीएल ओपी प्रभारी योगेन्द्र कुमार दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान उपस्थित पदाधिकारियों ने कापसारा के अवैध मुहाने को देखकर आश्चर्य जताई । कहा कि अवैध उत्खनन पर अंकुश लगाने पर ईसीएल प्रबंधन से वार्ता की जाएगी । वही घटनास्थल के समीप बिहार बंगाल की महिलाओं से खाली करने की बात कही । कहा कि आपलोग का आवास डेंजर जोन में आपलोग इस स्थल को खाली कर दें । चाल धंसने से हुई मौत के सवाल पर एग्यारकुंड अंचलाधिकारी कृष्ण कुमार मरांडी व निरसा एसडीपीओ रजत मनिक बाखला ने बताया कि घटना में अभीतक किसी के मौत की पुष्टि नहीं हुई है । ईसीएल प्रबंधन से वार्ता कर आगे की रणनिति तैयार की जाएगी । ‘ दोनों पदाधिकारियों ने कहा कि हर हाल में कोयला चोरी व अवैध कोयले के कारोबार पर अंकुश लगेगा । अवैध कोयला कारोबार में लिप्त भट्टा संचालकों पर कारवाई होगी । बताया जाता है कि घटना के वक्त सैकड़ों लोग अवैध उत्खनन कर रहे थे तभी जोरदार आवाज के साथ चाल धंस गई । अवैध उत्खनन में लोगों की मौत से इंकार नहीं किया जा सकता । ज्ञात हो कि इनदिनों मुगमा स्टेशन रोड स्थित दो भट्ठों सक्षम एवं गणपति में रात के अंधेरे से दिन के उजाले तक डंके की चोट पर कापासारा माइंस से अवैध कोयले की ढुलाई डंके की चोट पर जारी है । प्रशासन व पुलिस की निष्क्रियता से कोल तस्करों का मनोबल सांतवें आसमान पर है । भट्ठा संचालकों के गुर्गों के द्वारा झारखंड व बंगाल से अवैध उत्खनन के लिए मजदूरों को मंगाया गया है । पाली के हिसाब से मजदूरों से अवैध उत्खनन करवाकर भट्ठों में खपाया जाता है । निरसा अनुमंडल के थानेदारों पर माननीय धनबाद उपायुक्त व वरीय पुलिस अधीक्षक का असर बेअसर है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments