जामताड़ा/चंदन सिंह
पुलिस जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का हुआ आयोजन, हजारीबाग पुलिस अकादमी के आईजी हुए शामिल
जामताड़ा पुलिस की ओर से जन शिकायत समाधान कार्यक्रम का आयोजन जेबीसी प्लस टू स्कूल सभागार में आयोजित की गई। जिसमे मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस एकेडमी हजारीबाग आईजी शैलेन्द्र कुमार सिन्हा शामिल हुए। साथ ही एसपी एहतेशाम वकारीब, डीएलएसए सचिव अविनाश कुमार, सीओ अविश्वर मुर्मू सहित वरीय पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
कार्यक्रम में मिलने वाले आवेदनों पर त्वरित कार्रवाई की जा रही है। साथ हीं लोगो के जनसमस्या को सुन उसके निदान के लिए कदम उठाए जा रहे है। जन शिकायत समाधान कार्यक्रम में लोगों की समस्या को सुनी गई और उसके निदान के लिए आवेदन सूचीबद्ध कर संबंधित पदाधिकारी एवं विभाग को भेज दिया गया है। साथ ही शिकायतकर्ता को पावती नंबर भी दिया गया है। जिसकी लगातार मॉनीटरिंग होती रहेगी। संबंधित थाने और पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए गए। बता दे की जिला में तीन स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसमें मुख्य कार्यक्रम जेबीसी प्लस टू हाई स्कूल, नाला एवं नारायणपुर थाना क्षेत्र में भी कार्यक्रम आयोजित की गई। जिसकी मॉनिटरिंग अनुमंडल स्तर के पदाधिकारी ने किया। कैंप में पूरे जिले में 162 आवेदन विभिन्न मामलों से संबंधित प्राप्त किए गए। जिसमें अधिकांश पारिवारिक विवाद, घरेलू हिंसा, जमीन संबंधित मामले तथा कुछ साइबर फ्रॉड से जुड़े मामले भी आए हैं। जामताड़ा शिविर में 87, नारायणपुर में 24 तथा नाल में 51 आवेदन प्राप्त हुए।
आईजी शैलेंद्र कुमार सिन्हा ने कहा कि जन शिकायत समाधान कार्यक्रम पुलिस और नागरिकों के बीच अविश्वास और दूरी को समाप्त करने तथा बेहतर समन्वय स्थापित करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। सरकार और झारखंड पुलिस की यह पहल है जिसमें सभी प्रकार के जन शिकायतों को सुना गया और उसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो की शिकायत पर त्वरित कार्रवाई की जायेगी साथ ही सभी शिकायतों का मॉनिटरिंग भी की जाएगी। आवेदकों के शिकायतों के बारे में उन्हें जानकारी दी जाएगी। इस कार्यक्रम के माध्यम से लोगो को साइबर क्राइम के कुप्रभाव से लोगों को अवगत कराया गया। साथ हीं यह भी जानकारी दी गई कि साइबर क्राइम से बचने के लिए किन-किन प्रकार की सावधानियां बरतनी चाहिए। मौके पर एएसपी अमित कुमार, डीएसपी चंद्रशेखर, साइबर डीएसपी अशोक कुमार राम, जामताड़ा थाना प्रभारी इंस्पेक्टर राजेश कुमार मंडल, साइबर थाना से इंस्पेक्टर जयंत तिर्की, मिहिजाम थाना प्रभारी विवेकानंद दुबे सहित अन्य उपस्थित थे।