पुलिस ने बच्चों के बीच किया पाठशाला का आयोजन
निरसा (मनोज सिंह)। यूँ तो शिक्षकों द्वारा बच्चों को शिक्षा दी जाती है परंतु झारखंड पुलिस द्वारा एक अनोखे पहल की शुरुआत की गई है जहां बच्चों के बीच पुलिस द्वारा पाठशाला का आयोजन गुरुवार को निरसा विधानसभा के मैथन स्थित BSK कॉलेज में आयोजित किया गया निरसा अनुमंडल पदाधिकारी रजत मलिक बाखला के नेतृत्व में निरसा अनुमंडल के सभी पुलिस पदाधिकारी उपस्थित रहे कार्यक्रम की अध्यक्षता बीएसके कॉलेज की प्राचार्य अंजली कुमारी एवं संचालन सुमिता खालको द्वारा किया गया आपको बता दें चलें कि राज्य के डीजीपी द्वारा यह अभियान झारखंड के 24 जिलों में आयोजित किया जा रहा है अब तक धनबाद जिले में कई महाविद्यालय में कार्यक्रम का आयोजन किया जा चुका है जनता और पुलिस के बीच दूरियां बढ़ी है उसे कम करने के उद्देश्य एवं कार्यक्रम के द्वारा नए कानून के बारे में लोगों को जागरूक किया जा रहा है जिसमें मुख्य रूप से सड़क सुरक्षा साइबर क्राइम से बचने महिला सुरक्षा कानून डायल 112 के बारे में विशेष जानकारी प्रदान किया जा रहा है।