दारू से दिनेश कुमार की रिपोर्ट
दारु प्रखंड क्षेत्र मे रामनवमी पूजा की रात्रि को लगातार तीस घंटे तक राम धुन मे झूमते रहे रामभक्त। प्रखंड के दारु बक्शीडीह, छोटका ,बड़का इरगा, दारु खैरिका,बासोबार, झुमरा, जिनगा, कवालु, कबलासी के गाडी साडम आदि जगहों से एक से बढ़कर एक झांकी निकाली जिसने दर्शकों को मंत्र मुग्ध कर दिया।बुधवार की रात्रि को आठ बजे अपने अपने अखाड़े से निकलने का सिलशीला सुरु हुआ जो की अगले दिन गुरुवार को जबरा चौक मे समाप्त हुआ। इस दौरान जय श्री राम, जय बजरंग बली के नारो से क्षेत्र गूँजता रहा। भगवा झंडा और अस्त्र शस्त्र लिए रामभक्त रात भर झूमते रहे।
दारु थाना प्रभारी शफीक खान एएसआई श्रवण कुमार पासवान जुलुस के दौरान विधि ब्यवस्था बनाये रखने के लिए दलबल के साथ काफी सक्रिय नज़र आये। थाना प्रभारी हर अखाड़ा मे जाकर रामभक्तो से मिलते रहे और उनका सहयोग करने के साथ हौसला बढ़ाते नज़र आये। रामनवमी पूजा समिति बक्शीडीह के अखाडा मे थाना प्रभारी को पगड़ी पहनाकर व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया। इस दौरान थाना प्रभारी रामभक्तों के साथ लाठी खेलते भी नज़र आये।ह
हर्ष अजमेर ने बढ़ाया रामभक्तो का हौसला- आरोग्यम अस्पताल के मालिक और समाज सेवी हर्ष अजमेरा बुधवार को दारु बक्शीडीह साहित अन्य अखाड़ों मे जाकर रामभक्तो की टोली से मिले और उनका हौसला बढ़ाया। अजमेरा ने इस दौरान कहा की शहर के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्रों मे भी रामनवमी का त्योहार बड़े हर्ष और जोश के साथ मनाया जा रहा है जिसमे हर वर्ग के लोगो का सहयोग है जिसे देखकर उन्हे आनंद की अनुभूति हुई।