Saturday, April 19, 2025
Homeआज तक का खबरजिला के लगभग 4 लाख 20 हजार बच्चे खाएंगे एल्बेंडाजोल की खुराक 

जिला के लगभग 4 लाख 20 हजार बच्चे खाएंगे एल्बेंडाजोल की खुराक 

जामताड़ा/चंदन सिंह 

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर स्वास्थ्य महकमा पूरी तरह से अलर्ट है और सभी तैयारियां पूरी कर ली है। 19 अप्रैल यानी शुक्रवार को एक साथ जिले के लगभग चार लाख 20 हजार बच्चों को कृमि मुक्ति की दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। छुटे हुए बच्चों को आगामी 26 अप्रैल को मॉप अप दिवस पर एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। उक्त जानकारी सिविल सर्जन डॉ अभय भूषण प्रसाद ने गुरुवार को कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी। उन्होंने कहा कि इस दवा का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं है।

आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान डीआरसीएचओ डॉ डीसी मुंशी भी मौजूद थे। सिविल सर्जन ने बताया कि सर्वेक्षण के अनुसार 1 वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों में कृमि संक्रमण 44 प्रतिशत है। जिसके कारण राज्य में कृमि मुक्ति कार्यक्रम का आयोजन साल में दो बार किया जाता है। पूरे राज्य में 13 जिले को इस कार्यक्रम में शामिल किया गया है। जिसमें जामताड़ा जिला भी है। सरकार की ओर से निर्धारित कार्यक्रम के तहत 1 से 5 वर्ष के कुल 1 लाख 19 हजार 866 बच्चों तथा सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल में पढ़ रहे 6 वर्ष से 19 वर्ष तक के 3 लाख 120 बच्चे यानी कुल 4 लाख 19 हजार 986 बच्चों को प्रतिरक्षित करने का लक्ष्य रखा गया है। जिसके तहत सभी को एल्बेंडाजोल की खुराक दी जाएगी। सीएस डॉ अभय भूषण प्रसाद ने बताया कि कृमि संक्रमण होने के कारण बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास प्रभावित हो जाता है और एनीमिया से बच्चे ग्रसित हो जाते हैं। आंकड़े के अनुसार इस आयु वर्ग के बच्चों में एनीमिया की शिकायत बहुतायत देखी जा रही है। उन्होंने कहा कि कृमि के नष्ट होने से आहार के साथ जाने वाले पोषण पोषक तत्व शरीर को मिलेगा। जिससे शारीरिक, बौद्धिक और मानसिक विकास बच्चों का होगा। उन्होंने बताया कि इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। 108 एवं 104 एंबुलेंस तत्पर रहेंगे। प्रत्येक टीम के साथ एएनएम रहेंगी और एडवर्स रिएक्शन होने पर तत्काल बच्चों को नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र या सदर अस्पताल लाया जाएगा। उन्होंने कहा कि एडवर्स रिएक्शन वैसे बच्चों में ज्यादा देखने को मिलता है जिनके अंदर कृमि मौजूद होते हैं। दवा असर दिखाता है और कृमि मारना शुरू करता है तो इस वजह से रिएक्शन में मिचली, उल्टी या लूज मोशन जैसे शिकायत होती है। इससे घबराने की आवश्यकता नहीं है। इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं है। मौके पर डीपीएम प्रदीप सहित अन्य मौजूद थे।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments