Monday, June 23, 2025
Homeआज तक का खबरबरवाअड्डा के पांडुकी में लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में लगी...

बरवाअड्डा के पांडुकी में लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों के सामान जले, तीन दमकल ने आग पर पाया काबू

धनबाद/मनोज कुमार सिंह 

धनबाद : बरवाअड्डा थाना क्षेत्र पांडुकी में लार्सन ऐंड टुब्रो कंपनी के गोदाम में गुरुवार की दोपहर भीषण आग लग गई । जिसे देख कंपनी के कर्मचारियों ने स्थानीय थाना पुलिस एवं अग्निशमन विभाग सूचना दिए। सूचना पर स्थानीय पुलिस और अग्निशमन विभाग की तीन दमकल की गाड़ी पहुंचकर आज पर काबू पाने का प्रयास किया लेकिन लाखो रुपए के समान जलकहर राख हो गए । कंपनी के एक कर्मचारी भानु प्रकाश मिश्रा ने बताया कि पांडुकी में कंपनी का एक गोदाम संचालित है जहां धनबाद के विभिन्न क्षेत्रों में झारखंड सरकार के द्वारा वाटर ट्रीटमेंट से संबंधित कार्य को संचालित करने वाली कई समान यहां पर रखी जाती है। कंपनी के गार्ड के द्वारा सूचना प्राप्त हुआ कंपनी के गोदाम में आग लग गई है, जिसके बाद हमलोग सभी पंहुचे। तब तक काफी नुकसान हो चुका था। बताया गया की गोदाम के बाउंड्री के बाहर झाड़ी में किसी ने आग लगाई थी जिसका चिंगारी उड़ कर गोदाम में आ गया और भूषण आग लगी गई जिससे गोदाम में रखे कई कीमती सामान जल गए। आग लगने से लाखों का नुकसान हुआ है। वही मौके पर पहुंचे फायर विभाग के अधिकारी लक्ष्मण प्रसाद ने बताया की आग काफी भीषण थी एक दमकल से काबू नही पाया जा सका तो तीन दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच कर आग पर काबू पाई, अब आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है।

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments