धनबाद/मनोज कुमार सिंह
धनबाद: जिले के पूर्वी टुंडी थाना क्षेत्र के उकमा पंचायत अंतर्गत पालोबेड़ा गांव में मदन भंडारी नामक के घर में शॉर्ट सर्किट होने से भिषण आग लग गई। आग लगने से घर के लोग तो बच गए लेकिन घर खड़ी टाटा मैजिक वाहन, मोटरसाइकिल वाहन सहित घर के सभी सामान जलकर राख हो गए। घर में आग लगने से लाखों रुपए की संपत्ति जल गई जबकि आग बूझाने के दौरान परिवार के एक व्यक्ति झूलस गया है जिसे इलाज के लिए धनबाद एसएनएमएमसीएच में भर्ती कराया गया है।
घटना को लेकर मीडिया को जानकारी देते हुए मदन भंडारी के पुत्र उत्तम भंडारी ने बताया कि अग्निशमन विभाग को आनन – फानन में घटना की जानकारी दे गई वावजुद अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंची। पड़ोसी एंव ग्रामीणों के सहयोग से काफी मस्कत के बाद आग पर काबू पाया गया। कहा की आगजनी में लाखों की संपत्ति जलकर खाक हो गई, हमारा काफी नुकसान हो गया है। आग बूझाने एक झूलस भी गया। वही स्थानीय ग्रामीणों ने कहा की पूर्वी टुंडी में कहीं भी आग लगती है तो आग बुझाने के लिए अग्निशमन विभाग की टीम नहीं पहुंचती है। वही सूचना पर सीओ देव राज गुप्ता भी मौके पर पंहुचे और निरीक्षण किया कहा की घर के सारे सामान जल गए है जिसका आलाक्न किया जा रहा है हमलोग कोशिश करेंगे की सरकार की ओर से कुछ सहयोग मिल सके, कहा की धनबाद मुख्यालय से काफी दूर होने के कारण दमकल आने में काफी देर हुई, अपने उच्च अधिकारियों के समक्ष बात रखेंगे की दमकल की गाड़ी गोबिंदपुर में भी दिए जाय।