Sunday, January 19, 2025
HomeUncategorizedगिरिडीह : बिरनी में करंट से युवक की मौत, पूर्व विधायक ने...

गिरिडीह : बिरनी में करंट से युवक की मौत, पूर्व विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस

गिरिडीह : बिरनी में करंट से युवक की मौत, पूर्व विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस

गिरिडीह : बिरनी प्रखंड़ के जरीडीह के हेमाअहरी गांव में मंगलवार को करंट लगने से एक युवक वीरेंद्र वर्मा की मौत हो गई. वह अपने खेत पर जा रहा था, तभी पोल के संपर्क में आने से वह बिजली के झटके से खेत में गिर गया. लोगों ने उसे गंभीर स्थिति में बिरनी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंरचाया, जहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. इस दुखद घटना की जानकारी मिलने पर बगोदर के पूर्व विधायक नागेन्द्र महतो ने बिरनी थाना पहुंचकर थाना प्रभारी राजीव कुमार से बात कर पोस्मार्टम व कागजी कार्रवाई पूर्ण करने को कहा.

साथ ही मृतक के परिजनों से मुलाकात कर ढांढस बंधाते हुए हर संभव मदद का भरोसा दिया. पूर्व विधायक ने बिजली विभाग के जीएम से फोन पर बात कर प्रक्रिया के तहत मृतक के आश्रित को मुआवजा देने की मांग की. वीरेंद्र वर्मा के घर में पत्नी, एक बेटी और दो बेटा हैं. वह घर का इकलौता कमाऊ सदस्य था. उसकी असमय मौत होने से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया है.

मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा, भाजपा नेता देवनाथ राणा, पूर्व मुखिया प्रेमचंद कुशवाहा, चंदन बजरंगी, सुरेंद्र महतो, राजकुमार वर्मा, मुकेश वर्मा, बंधन महतो, मनोज वर्मा आदि ने पीड़ित परिवार से मिलकर उन्हें सांत्वना दी.रांची: मुहर्रम जुलूस के कारण पावर शट डाउन, रात 10 बजे के बाद बहाल हो पाएगी

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments