Wednesday, January 22, 2025
HomeUncategorizedPatna में दो गांजा तस्करों को अर्थदंड सहित कठोर कारावास की सुनाई...

Patna में दो गांजा तस्करों को अर्थदंड सहित कठोर कारावास की सुनाई सजा

Patna में दो गांजा तस्करों को अर्थदंड सहित कठोर कारावास की सुनाई सजा

पटना : मादक औषधि एवं मनोत्तेजक पदार्थ (NDPS) अधिनियम की बिहार में पटना स्थित एक विशेष अदालत ने गांजा तस्करी के जुर्म में मंगलवार को दो तस्करों को दस-दस वर्षों के सश्रम कारावास के साथ ही तीन-तीन लाख रुपये जुर्माने की सजा सुनाई।

NDPS अधिनियम की विशेष अदालत संख्या (एक) के न्यायाधीश ने मामले में सुनवाई के बाद पश्चिम बंगाल के वर्धमान जिला निवासी नसीबुल इस्लाम और झारखंड के देवघर जिला निवासी रहमत अंसारी को एनडीपीएस अधिनियम की अलग-अलग धाराओं में दोषी करार देने के बाद यह सजा सुनाई है। जुर्माने की राशि अदा नहीं करने पर दोषियों को एक-एक वर्ष के कारावास की सजा अलग से भुगतनी होगी।

मामले के विशेष लोक अभियोजक ने बताया कि मामला वर्ष 2018 का था। स्वापक नियंत्रण ब्यूरो (NCB) के अधिकारियों ने गुप्त सूचना के आधार पर पटना जिले के फतुहा थाना क्षेत्र स्थित जेठुली गांव के निकट एक वाहन की तलाशी ली और उसमें छुपा कर रखे गए 104 किलोग्राम गांजा को बरामद किया था। गांजा की यह खेप पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी से जेठुली लाई जा रही थी। इस मामले में आरोप साबित करने के लिए अभियोजन ने चार गवाहों का बयान अदालत में कलम बंद करवाया था।गिरिडीह : बिरनी में करंट से युवक की मौत, पूर्व विधायक ने परिजनों को बंधाया ढांढस

RELATED ARTICLES

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

Recent Comments