Muharram में मुहर्रम की धूम, ताजिया जुलूस में जुटी भीड़
गिरिडीह : गिरिडीह जिले में बुधवार को मुहर्रम का त्यौहार सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाया जा रहा है. त्योहार को लेकर युवाओं में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. शहर के विभिन्न मुहल्लों से ताजिया और अखाड़ा जुलूस निकाला गया. जुलूस में युवाओं ने डंके की थाप पर हैरतअंगेज खेल का प्रदर्शन किया. मौलाना आजाद चौक पर मुहर्रम एकता कमेटी ने मंच बनाया था, जहां विभिन्न मुहल्लों से पहुंचने वाले अखाड़ा दलों का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया.
मंच पर एसडीएम श्रीकांत यशवंत विस्पुते व नगर थाना प्रभारी शैलेष प्रसाद ने मौजूद होकर खिलाड़ियों की हौसला आफजाही की. पर्व को लेकर जिला पुलिस महकमा काफी मुस्तैद दिखा. सभी चौक-चौराहे पर पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. वहीं अखाड़ा समागम स्थल पर भारी संख्या में महिला व पुरुष जवानों की तैनाती की गई. मुहर्रम का जुलूस व अखाड़ा देखने के लिए काफी संख्या में महिलाएं भी सड़क किनारे खड़ी थीं.डुमरी में सौहार्द के साथ निकला जुलूस, पुलिस रही मुस्तैद
डुमरी में जुलूस निकालते लोग
डुमरी प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रों में मुहर्रम का जुलूस सौहार्द के वातावरण में निकाला गया. मुस्लिम समुदाय के लोगों ने अपने धार्मिक स्थलों पर पर्व की परंपराओं का निर्वहन किया और हसन हुसैन की शहादत को याद किया. त्याग व बलिदान के इस पर्व में कहीं कोई खलल नहीं पड़े इसके लिए चौक-चौराहों दंडाधिकारियों की मौजूदगी में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
एसडीओ मो. शहजाद परवेज, एसडीपीओ सुमित प्रसाद, एलआरडीसी जीतराय उरांव,पुलिस इंस्पेक्टर मनोज कुमार,बीडीओ अन्वेषा ओना,सीओ शशिभूषण वर्मा, डुमरी थाना प्रभारी प्रिनन, निमियाघाट थाना प्रभारी राणा जंग बहादुर सिंह अपने-अपने क्षेत्र में भ्रमण कर वस्तुस्थिति का जायजा लेते रहे.रांची: मुहर्रम जुलूस के कारण पावर शट डाउन, रात 10 बजे के बाद बहाल हो पाएगी